रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

4.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|


4.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

4.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन पूरा कर लिया|

4.2 ओवर (2 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर 2 रन ले लिया|

4.2 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

4.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

3.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हुआ|

3.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

3.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! पंजाब के हाथ से विकेट लेने का मौका निकालता हुआ!! फाफ को मिला 7 रनों के स्कोर पर बड़ा जीवनदान!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर फाफ ने खेला| गेंद हवा में गई और वहां खड़े फील्डर शाहरुख खान के हाथ में लगकर ज़मीन पर बॉल जा गिरी| बाल बाल बचे फाफ यहाँ पर|

3.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

3.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

3.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

2.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

2.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

2.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! अनुज रावत के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!  बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, आगे आकर गेंद को रडार में बनाया और गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया| पंजाब vs बैंगलोर: Match 3: It's a SIX! Anuj Rawat hits Sandeep Sharma. RCB 23/0 (2.4 Ov). CRR: 8.63

2.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन| पंजाब vs बैंगलोर: Match 3: Faf du Plessis hits Sandeep Sharma for a 4! RCB 16/0 (2.2 Ov). CRR: 6.86

2.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

1.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.6 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.5 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| लेग ऑफ की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|

1.4 ओवर (0 रन) शॉट गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा|

1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को फाफ ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद पैड्स को लगकर को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में चार रन|

1.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

1.1 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के बाँए तरफ से सीधे फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने अर्शदीप सिंह आए...

0.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ फाफ़ ने अपना खाता खोला!! क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद होता हुआ!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

0.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ फील्डिंग टीम मैदान पर उतर चुकी है, बैंगलोर के लिए फाफ डू प्लेसिस और अनुज रावत क्रीज़ पर आये हैं| पहला ओवर लेकर कौन आएगा?

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहर

पंजाब ने जीता है टॉस और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

दोनों ही टीम का ये पहला मैच होगा| ऐसे में दोनों ही टीम के कप्तान अपनी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे| एक तरफ जहाँ पंजाब की टीम में होगे गबर शिखर धवन जो कि अपने बल्ले से बाउंड्री की झड़ी लगाते हुए दिखाई देगे| तो दूसरी ओर विराट कोहली के ऊपर भी सभी दर्शकों की निगाहें रहेंगी| देखा जाए तो दोनों ही टीम में एक से बढकर एक बड़े-बड़े नाम टीम में शामिल है लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इस नामों में से कौन से स्टार अपने नाम के अनुसार खेल दिखाते है| ऐसे में अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि नवी मुंबई के मैदान पर छक्के चौके की बारिश होती हुई नज़र आयेगीं| तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच का आनंद उठाने के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडिया टी20 लीग के मुकाबले नंबर तीन में हमारे साथ जहाँ पंजाब के सामने होगी बैंगलोर की टीम!! दोनों ही टीम अपना-अपना पहला मैच खेलने जा रही है| हालाँकि ये मुकाबला नवी मुंबई के मैदान पर हो रहा है जहाँ दोनों ही टीमों के कप्तान चाहेंगे की जीत के साथ इस लीग की शुरुआत की जाए| अब बात करे दोनों ही टीमों के बड़े नाम वाले खिलाड़ियों की तो जहाँ एक ओर अपनी नई टीम में कप्तानी करते हुए फाफ डु प्लेसिस नज़र आयेंगे| तो दूसरी ओर पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल पहली दफ़ा टीम की कमान अपने हाथ में लेगे|