
4.6 ओवर (1 रन) आउट!! कैच आउट!! विकेट मिल गया था, दो गेंद पर दूसरी| सभी जश्न मनाने भी लगे थे लेकिन ये क्या, ये तो नो बॉल हो गई| ओह!! बाल बाल बच गए ललित| किस्मत हो तो ऐसी!! अब अगली गेंद फ्री हित होगी| क्या किस्मत पाई है इस बल्लेबाज़ ने| वाह जी वाह!! पहली ही गेंद पर बाउंसर का सामना हुआ| पुल तो लगाया लेकिन गति और उछाल से चकमा खा गए| टॉप एज लगा और फाइन लेग बाउंड्री की तरफ हवा में गई गेंद| फील्डर फाइन लेग से जॉनी ने भागते हुए अपने दाएं ओर एक बढ़िया रनिंग कैच पकड़ा लेकिन जैसे ही बल्लेबाज़ वापिस जाने लगा नो बॉल का साइरन बज गया|
रिषभ पन्त अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
4.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! दूसरा झटका दिल्ली की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!! इस दफ़ा भी कैच राहुल चाहर ने ही पकड़ा!!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| सरफ़राज़ खान की 32 रनों की तूफानी पारी का हुआ अंत!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर शॉट लगाया| गेंद इस दफ़ा बीच बल्ले पर आई नहीं और स्टिकर के पास लगकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में गई| फील्डर राहुल चाहर ने मिड ऑन से उल्टा भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| 51/2 दिल्ली|
4.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद पर काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन बॉल से कोई संपर्क नहीं हुआ|
4.3 ओवर (2 रन) हवा में गई बॉल लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी!! बाउंसर डाली गई गेंद पर सरफ़राज़ खान ने पुल शॉट लगाया| मिड विकेट की ओर गई गेंद| फील्डर राहुल चाहर ने उल्टा भागकर कैच पकड़ने का प्रयास किया| गेंद उनकी पकड़ से दूर जा गिरी| बल्लेबाजों ने इसी बीच दो रन भागकर पूरा कर लिया|
4.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर कट शॉट लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल पाया|
4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गेंद गैप में गई और मिला चार रन| कमाल की प्लेसमेंट दिखाते हुए सरफ़राज़| तेज़ी से रन बटोर रहे हैं|
बोलिंग चेंज!! पांचवां ओवर पांचवा गेंदबाज़| अर्शदीप सिंह को लाया गया है...
3.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
3.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| सरफ़राज़ खान ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले के निचले भाग को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर टप्पा खाकर गई गेंद| फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया|
3.4 ओवर (4 रन) चौका! इस बार सरफ़राज़ का स्कूप शॉट सफल हो गया|आगे डाली गई गेंद पर जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लगातार चौथा बाउंड्री यहाँ पर सरफ़राज़ खान के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन और पॉइंट फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
3.2 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
3.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
2.6 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर सरफ़राज़ खान लगाते हुए!!! लो फुलटॉस गेंद पर लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेला| गैप में गई बॉल फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन|
2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! सरफ़राज़ खान के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!!! पिछली गेंद पर हवाई यात्रा करवाया तो इस गेंद पर ज़मीनी सैर करवा दिया!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल मिला चार रन|
2.4 ओवर (6 रन) छक्का!! सरफ़राज़ खान के बल्ले से आता हुआ पहला सिक्स!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
2.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ रनों का मौका नहीं मिला|
2.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
2.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| एक रन आया|
1.6 ओवर (0 रन) स्कूप शॉट लगाने गए थे सरफ़राज़ लेकिन संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
1.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
1.4 ओवर (0 रन) इस बार गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया|
1.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर मार्श लगाते हुए!!! पैड्स लाइन की गेंद को हवाई यात्रा करवाया बल्लेबाज़ ने यहाँ पर!!! बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| गेंद गई दर्शकों के बीच और मिला सिक्स|
1.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला मैक्सिमम मिचेल मार्श के बल्ले से आती हुई!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पंच किया| बीच बल्ले में लगकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए|
1.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए दो रन तेज़ी से पूरा किया|
0.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाया और दो रन ले लिया|
0.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिलेगा| फ्लाईटेड बॉल ऑफ़ स्टम्प पर डाली और उसे बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड पर खेला और रन पूरा किया|
0.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल से सरफ़राज़ ने भी खोला अपना खाता| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.2 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर आता हुआ| पैड्स की गेंद को बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
अगले बल्लेबाज़ कौन? मिचेल मार्श अगले बल्लेबाज़...
0.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! मुकाबले की पहली गेंद पर पहला झटका दिल्ली की टीम को लगता हुआ!! गोल्डन डक पर डेविड वॉर्नर आउट होते हुए!! लियाम लिविंगस्टन के हाथ आई बड़ी सफ़लता| पंजाब की चाल कामयाब हो गई| ऑफ स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने दूर से ही पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर सीधा पॉइंट फील्डर की ओर हवा में गई जहाँ से राहुल चाहर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 0/1 दिल्ली|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पंजाब की टीम मैदान पर आ गई है| दिल्ली के लिए सलामी जोड़ी के रूप में सरफ़राज़ और डेविड क्रीज़ पर आये हैं जबकि पहला ओवर लेकर लियाम लिविंगस्टन तैयार..
(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टन, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद
रिषभ पन्त ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन टॉस हमारे बस में नहीं है| टीम में बदलाव पर बोले कि खलील और सरफराज आये हैं साकरिया और भरत के स्थान पर| आगे बताया कि हम इस बात पर फोकस करते हैं कि मुकाबले में कैसे और क्या करना है| हमारी तयारी कैसी है उसपर भी हम अधिक ध्यान देते हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच कुछ बदली हुई नज़र आ रही है और बाद में यहाँ ड्यू भी आ जाती है तो इन्हीं सभी चीजों को नज़र में रखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमने आज के मैच में कोई बदलाव नहीं किया है|
टॉस – रिषभ पन्त ने कहा हेड्स और टेल्स आया, पंजाब ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
पंजाब के लिए जॉनी बेयर्सटो ने पिछले मैच में धमाल मचाया था और आज भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी| साथ ही साथ लियाम लिविंगस्टन का भी बल्ला आज चलने को बेकरार होगा| दूसरी ओर दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर की भूमिका इन मुकाबलों में और भी बढ़ जायेगी| वहीँ मध्यक्रम में मिचेल मार्श और कप्तान पन्त पर भी बल्लेबाज़ी में बड़ा स्कोर लगाने का भार होगा| गेंदबाजी में दोनों ही टीमों की धार लगभग बराबर सी है इसलिए अगर इस मैच में आज कोई चीज़ फर्क पैदा कर सकती है तो वो है इन टीमों की बल्लेबाज़ी| तो तैयार हो जाइए मेरे साथ एक महामुकाबले का आनंद लेने के लिए|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी-20 लीग के मुकाबला नंबर-64 में जहाँ एक तरफ होगी रिषभ पन्त की दिल्ली तो दूसरी ओर मयंक अग्रवाल की पंजाब| ये सिर्फ एक मुकाबला ही नहीं बल्कि दो अंकों की जंग कही जाएगी| जीतने वाली टीम आगे की तरफ बढ़ेगी जबकि हारने वाली टीम का प्ले ऑफ्स का सपना लगभग-लगभग समाप्त हो जायेगा| तो करो या मरो के इस महा मुकाबले में आज कौन बाज़ी मारता है इसका पता अबसे कुछ ही देर में चल जाएगा| वैसे दोस्तों ये प्रतियोगिता अब अपने लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते में पहुँच चुकी है जहाँ गुजरात के साथ-साथ मुंबई और चेन्नई को छोड़ बाकी टीमें प्ले ऑफ्स के लिए अपना पसीना बहाती नज़र आ रही हैं| वैसे आपको तो पता ही होगा लेकिन फिर भी बता दें कि गुजरात ने प्ले ऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि मुंबई और चेन्नई का सफ़र इससे समाम्प्त हो चुका है| आज दिल्ली और पंजाब में से जो भी जीतेगा उसके लिये आगे का रास्ता खुला है इसलिए आज इन टीमों के बड़े खिलाड़ियों को अपने नाम मुताबिक़ प्रदर्शन करने की ज़रुरत है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|