पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर9.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला| एक बार फिर से शिखर धवन ने गेंद को पकड़ा, रन का मौका नही बन सका| 63/2 पंजाब| 9.5 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नही बन सका| 9.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| 9.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद एक टप्पा खाकर गेंद गई हाथ में, इसी बीच एक रह हो गया| 9.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| 9.1 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल बाल बच गये बल्लेबाज़| रिप्ले में देखने पर पता चला कि विकेट्स मिसिंग थी| बल्लेबाज़ ने ली होगी चैन की सांस| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा अलगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था| लेग बाई के रूप में रन आ गया| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने लिया रिव्यु... टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 9 ओवर के बाद 61/2 पंजाब| फ़िलहाल क्रीज़ पर डेविड मलान और मयंक अगरवाल बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| दिल्ली की ओर से अभी तक कगिसो रबाडा ने 2 विकेट अपने नाम किया है| इस दोनों बल्लेबाजों के ऊपर एक बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को आगे की ओर ले जाने की बड़ी ज़िम्मेदारी होगी... 8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| महज़ 8 रन इस ओवर से आये| पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक करते हुए गैप से सिंगल हासिल किया| 61/2 पंजाब| 8.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर खेलने गए थे इस गेंद को लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया| 8.4 ओवर (2 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| फील्डर वहां पर तैनात, जहाँ से दो रन का मौका बन गया| 8.3 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया| 8.2 ओवर (2 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलते हे बल्लेबाज़ ने स्मिथ पर दबाव डाला जहाँ से एक की जगह दो रन हासिल कर लिया| 8.1 ओवर (2 रन) छोटी गेंद| फाइन लेग की तरफ पुल किया| फील्डर अक्षर ने उसे डाईव लगाकर गेंद को रोका और टीम के लिए दो रन बचाए| 7.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 1 रन हो जाएगा| 7.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला| 7.4 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को मलान ने डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया| 7.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| 7.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर के पास गई गेंद, रन नही हुआ| 7.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेलकर एक रन हासिल किया| 6.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला| गैप में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद नही| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 6.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| 6.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला| 6.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेलकर एक रन हासिल किया| 6.2 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया| 6.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलते हुए सिंगल लिया| 5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक और बार बल्लेबाज़ मलान ने बल्ले का मुंह खोलकर खेलना चाहा था लेकिन गेंद सीधा फील्डर की तरफ गई जहाँ से रन का मौका नहीं बन सका| 6 ओवर की समाप्ति के बाद 39/2 पंजाब| 5.5 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड हुई इस बार शर्त थर्ड मैन फील्डर से जिसकी वजह से सिंगल का मौका बन गया| 5.4 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को गाइड किया थर्ड मैन की तरफ| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल कर लिया| 5.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ मलान ने पहली ही गेंद पर खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ स्लाइस किया और रन हासिल हुआ| डेविड मलान अपन पहला मैच खेलने क्रीज़ पर आये हैं... 5.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! पंजाब को लगा दूसरा सबसे बड़ा झटका| पिछली गेंद पर लगया बड़ा हिट तो इस गेंद पर गंवाया अपना विकेट| क्रिस गेल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कगिसो रबाडा ने दूसरा विकेट हासिल किया| फुल टॉस डाली गई तेज़ गति की गेंद को गेंद समझ नही पाए| हालाँकि डिफेंड करने के लिए बल्ले को लाइन में तो लेन गए पर लहराती हुई गेंद से चकमा खा बैठे| बॉल सीधे ऑफ स्टंप्स को जा लगी| गेल काफ़ी हेरानी के साथ लेग अम्पायर की ओर देखने लगे| जिसके बाद अम्पायर ने भी आउट का इशारा किया| 35/2 पंजाब| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गेल के बल्ले से आती हुई बिग हिट| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की बाहर सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| मैच रिपोर्टदिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटPunjab KingsDelhi CapitalsSardar Patel Stadium Motera AhmedabadIndian Premier League 2021Punjab Kings vs Delhi Capitals 05/02/2021 kpdd05022021201036Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंElection Results 2023 Live Updates: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस को मिला जनता का साथMP Election Results 2023 Live: रुझानों में BJP को दो तिहाई बहुमत, कमलनाथ छिंदवाड़ा से हुए आगे, बुधनी से CM शिवराज सिंह आगे, मतगणना जारीRajasthan Election Result 2023 Live: राजस्थान में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे,110 का आंकड़ा पारChhattisgarh Election Results 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और BJP के बीच कांटे की टक्कर, रुझानों में बीजेपी को बहुमतIndia vs Australia, 5th T20I: सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका तो वहीं गायकवाड़ तोड़ सकते हैं कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड