
PBKS vs MI Match Venue Changed IPL 2025: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग मैच लॉजिस्टिक कारणों से अहमदाबाद में स्थानांतरित कर दिया गया है. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने पीटीआई से इस बात की पुष्टि की. पटेल ने कहा, "बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया और हमने स्वीकार कर लिया. मुंबई इंडियंस आज बाद में आ रही है और पंजाब किंग्स की यात्रा योजनाओं के बारे में बाद में पता चलेगा."
पंजाब किंग्स का मुकाबला गुरुवार को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे पर भारत के सैन्य हमलों के मद्देनजर धर्मशाला हवाई अड्डे को वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं