
अकिला धनंजय ने दूसरे वनडे में छह विकेट लिए (फोटो AFP)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धनंजय की जादुई गेंदबाजी के बावजूद श्रीलंका दूसरा वनडे हारा
गुगली, कैरम बॉल, लेग ब्रेक हर तरह की गेंद फेंक लेते हैं धनंजय
महेला जयवर्धने ने धनंजय की प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ाया
यह भी पढ़ें : धोनी 99 पर आकर अटक गए, करना होगा अगले मैच का इंतजार
दरअसल श्रीलंका को गैरपरंपरागत स्पिन गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. अपने एक्शन के कारण एक हद तक विवादित रहे मुथैया मुरलीधरन के बाद अजंता मेंडिस ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया. अश्विन के नाम के साथ जुड़ चुकी कैरम बॉल को मेंडिस का ही अचूक हथियार माना जाता था. अकिला धनंजय को श्रीलंका की इसी कड़ी का अगला गेंदबाज माना जा सकता है.
वीडियो : वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस ऑफ ब्रेक बॉलर की गेंदबाजी की विविधता से खासे प्रभावित थे और उन्होंने ही चयनकर्ताओं को उन्हें सीनियर स्तर पर मौका देने के लिए राजी किया. धनंजय गुगली, लेग ब्रेक, दूसरा हर तरह की गेंद फेंकने में निपुण हैं. धनंजय अब तक चार वनडे मैचों में 13.26 के औसत से 11 और पांच टी20 मैचों में 13.57 के औसत से सात विकेट ले चुके हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि 24 वर्षीय इस खिलाड़ी की गेंदबाजी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता. गुरुवार के प्रदर्शन के बाद धनंजय का मनोबल काफी बढ़ चुका है. इसकी झलक उनके आगे के प्रदर्शन में भी दिखाई देगी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं