
कोटला में मास्क पहनी श्रीलंका टीम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोटला में प्रदूषण से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड खफा
दिल्ली के आयोजन स्थल पर उठाए सवाल
बीसीसीआई से मांगा जवाब
बीसीसीआई से जवाब मांगा है कि उन्होंने इस मैच के लिए दिल्ली को टेस्ट वेन्यू के तौर पर क्यों चुना है. भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दौरान उस समय शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई जब प्रदूषण से वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण लंच के बाद कई बार खेल रोकना पड़ा. बाद में नौबत यहां तक आ गई की विराट कोहली को श्रीलंकाई खिलाड़ियों के सहज न होने के कारण पारी घोषित करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें : 'इस तिकड़ी' से हारकर भी 'बाजीगर' बन गए विराट कोहली!
श्रीलंका की टीम के अधिकांश खिलाड़ी लंच के बाद मास्क पहनकर उतरे. पारी के 123वें ओवर में हालांकि हवा की खराब गुणवत्ता के कारण लगभग 17 मिनट तक खेल रोकना पड़ा. मैच रैफरी डेविड बून ने डाक्टर से विमर्श करने के बाद मैच दोबारा शुरू कराने का फैसला किया. मैच दोबारा शुरू होने पर गेंदबाज और विकेटकीपर को छोड़कर श्रीलंका के सभी खिलाड़ी मास्क पहनकर क्षेत्ररक्षण करते हुए नजर आए. पारी के 127वें ओवर में एक बार फिर खेल रोकना पड़ा. श्रीलंका के टीम मैनेजर असांका गुरूसिंहा और भारत के मुख्य कोच से रवि शास्त्री से बातचीत के बाद अंपायरों ने पांच मिनट बाद
दोबारा खेल शुरू कराने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें : विनोद कांबली के 'इस स्पेशल रिकॉर्ड' की बराबरी की विराट कोहली ने!
कोटला के समीप आईटीओ पर लगे वायु गुणावत्ता सूचकांक के अनुसार इस समय ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स’ 206 के करीब था जिसे सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है. इस बीच श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे और सुरंगा लकमल भी सांस लेने में तकलीफ के कारण मैदान से बाहर चले गए. सलामी बल्लेबाज सदीरा समरविक्रम को कल क्षेत्ररक्षण के दौरान हैलमेट में गेंद लगी थी जिसके कारण वह आज मैदान पर नहीं उतरे जिससे श्रीलंका के पास क्षेत्ररक्षकों की कमी हो गई और 128वें ओवर में फिर खेल रोकना पड़ा.
कोहली ने इसके साथ ही पारी घोषित कर दी. दिल्ली को पिछले कुछ समय से प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ा है. पिछले साल प्रदूषण के कारण दिल्ली में दो रणजी मैच रद्द करने पड़े थे. ध्यान दिला दें कि साल नवंबर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा भी की थी.Innings break! India declare their innings on 536/7.
— BCCI (@BCCI) December 3, 2017
Updates - https://t.co/OKFOpkiBg9 #INDvSL pic.twitter.com/jRzygy50g4
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं