विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2012

आईपीएल अनियमितता की जांच जारी है : प्रवर्तन निदेशालय

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खेल मंत्रालय को सूचित किया है कि ट्वेंटी20 आईपीएल क्रिकेट के विभिन्न सत्रांे में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में उसकी जांच जारी है।

निदेशालय ने सोमवार को कहा कि अभी उनकी जांच अभियोजन के स्तर पर है। खेल मंत्रालय ने मंत्री अजय माकन के निर्देश पर ईडी को 17 मई को पत्र लिखकर आईपीएल की तेजी से जांच की मांग की थी और इस मामले में उसकी कार्रवाई का स्तर पूछा था।

इस घटनाक्रम पर नजर रख रहे सू़त्रों ने कहा, ‘‘मंत्रालय को प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मिला है और उन्होंने सूचित किया है कि कथित उल्लघंन का यह मामला फारेक्स नियमों के अंतर्गत है जो अभियोजन के स्तर पर पहुंच गया है। फेमा नियमों के अंतर्गत भेजे गये नोटिस से दंड प्रकिया शुरू हो जाएगी।’’ निदेशालय ने यह भी बताया कि इसमें कितने नोटिस भेजे जा चुके हैं और इन दस्तावेजों से जितनी राशि का पता चला है, वह भी खेल मंत्रालय को बता दी गयी है।

माकन ने कुछ महीने पहले लोकसभा को सूचित किया था कि आईपीएल और बीसीसीआई को फेमा उल्लघंन के तहत 19 नोटिस भेजे गये हैं। ये नोटिस प्रवर्तन निदेशालय ने जारी किये थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL, Financial Bungling, ED Probe, आईपीएल, वित्तीय अनियमित्ताएं, प्रवर्तन निदेशालय की जांच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com