
IPL 2021 के दूसरे दौर में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपना पहला मैच 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगी. अबतक दिल्ली ने 8 मैचों में 6 मैच में जीत हासिल करके टॉप पर बनी हुई है. अब दूसरे दौरे के लिए दिल्ली टीम के खिलाड़ी पूरजोर प्रैक्टिस में लगे हुए हैं. इसी बीच पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. वीडियो में धवन भी दिख रहे हैं. दरअसल धवन और शॉ सोशल मीडिया पर इससे पहले भी कई वीडियो बनाए हैं जिसमें वो एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं. अब लेटेस्ट वीडियो में दोनों ने ''साथ निभाना साथिया' के फनी डायलॉग 'आज सब्जी नहीं पोहे बनेंगे'' को लेकर एक मजाकिया एक्ट बनाया है जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे.
दरअसलस वीडियो में शॉ खाने की प्लेट को लेकर खड़े हैं जिसके बाद धवन उनसे पूछते हैं कि क्या कर रही है, इसपर शॉ रिप्लाई देते हैं और कहते हैं कि सब्जी बना रही हूं, इसके बाद धवन कहते हैं आज पोहे बनेंगे.' दोनों खिलाड़ी अपने डायलॉग बोलने के साथ-साथ डांस भी करते हैं जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. पृथ्वी शॉ ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसपर फैन्स और साथी क्रिकेटर कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
* CSK vs MI: धोनी सेना के सामने होगी रोहित की सेना, किसमें कितना है दम, जानें टीमों की संभावित XI
* IPL 2021: एमएस धोनी ये प्रचंड हवाई शॉट मुंबई ही नहीं, बाकी टीमों को भी डराने के लिए काफी हैं, Video
* IPL: पहले फेज में बने रिकॉर्ड, किस खिलाड़ी ने जड़े शतक, सबसे ज्यादा विकेट, तेज अर्धशतक, IPL Point Table
बता दें कि धवन और शॉ को दुबई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है. दोनों के लिए यह आईपीएल खुद को साबित करने वाला रहेगा. वैसे, पहले हाफ में धवन ने शानदार परफॉर्मेंस किया था और इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
धवन के अलावा पृथ्वी ने भी पहले हाफ में यादगार परफॉर्मेंस किया था. खासकर उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में शिवम मावी के ओवर में लगातार 6 गेंद पर 6 चौका जमाकर कमाल कर दिया था. शॉ द्वारा खेली गई उस विस्फोटक पारी की याद आज भी फैन्स के जेहन में बनी हुई है. दिल्ली के फैन्स चाहेंगे कि शॉ और धवन की जोड़ी अपने परफॉर्मेंस को बरकरार रखे और दिल्ली को खिताब तक ले जााए.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं