विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2015

पिछली हार मायने नहीं रखती : अफरीदी

कराची:

पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत के खिलाफ विश्वकप में रविवार को होने वाले मुकाबले में पिछली हार मायने नहीं रखेगी।

उन्होंने जियो न्यूज चैनल से कहा, 'यह नया मैच है और दोनों टीमों को विश्वकप में जीत के साथ आगाज की अहमियत पता है। यह बेहद रोमांचक मैच होगा और अतीत का प्रदर्शन इसमें मायने नहीं रखेगा।'

उन्होंने कहा कि टीम हार के खौफ के बिना बेखौफ क्रिकेट खेलने को तैयार है। उन्होंने कहा, 'भारत-पाक मैच में हमेशा दबाव रहता है लेकिन हमने इस पर बात की है और हमें पता है कि हमें बेखौफ क्रिकेट खेलकर इसे जीतना होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हरफनमौला शाहिद अफरीदी, भारत, विश्वकप 2015, जियो न्यूज चैनल, भारत-पाक मैच, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, Pakistan, Shahid Afridi, India, Geo News Channel, Indo - Pak Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com