श्रीलंका के राष्ट्रपति का ऑफर, संगा बनेंगे ब्रिटिश उच्चायुक्त?

श्रीलंका के राष्ट्रपति का ऑफर, संगा बनेंगे ब्रिटिश उच्चायुक्त?

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने कोलंबो में अपना आखिरी टेस्ट खेला। संगा को देखने उनके फैन्स के तौर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना भी शामिल हुए।

मैच के बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने 37 साल के कुमार संगाकारा को ब्रिटेन में श्रीलंका का हाई-कमिश्नर का पद लेने की पेशकश की है। राष्ट्रपति ने कहा, ''संगा हमारे देश की पहचान हैं और मैं खुशी के साथ उन्हें ब्रिटेन में श्रीलंका का उच्चायुक्त बनने की पेशकश करता हूं''।

राष्ट्रपति के संगा को दिए गए ऑफर पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। संगा हाई कमिश्नर पद की जिम्मेदारी लेंगे या नहीं ये फिलहाल तय नहीं है लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स का उन्होंने दिल जरूर जीत लिया है। संगा पिछले सीजन इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे के लिए खेल चुके हैं।

अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में संगा ने 27 हजार से ज्यादा रन बटोरे। इस दौरान संगाकारा ने टेस्ट में 38 और वनडे में 25 शतकीय पारियां खेलीं। भारतीय टीम की तरफ से भी कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का साइन किया हुआ शर्ट संगा को उपहार के रूप में दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com