विज्ञापन

प्रीति जिंटा किसकी वजह से देखती थीं क्रिकेट? कहा अब पहले जैसे नहीं होगा टेस्ट

Preity Zinta Emotional After Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद प्रीति जिंटा ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है मैंने टेस्ट क्रिकेट को मुख्य रूप से विराट के लिए देखा है.

प्रीति जिंटा किसकी वजह से देखती थीं क्रिकेट? कहा अब पहले जैसे नहीं होगा टेस्ट
Preity Zinta

Preity Zinta Emotional After Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास से हर कोई हैरान है. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी दिग्गज क्रिकेटर के रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया एक्स पर अपना दुःख जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैंने टेस्ट क्रिकेट को मुख्य रूप से विराट के लिए देखा है. खेल के इस फॉर्मेट में उन्होंने जुनून और एक चरित्र भर दिया था. मुझे नहीं लगता टेस्ट क्रिकेट अब पहले जैसा कभी हो पाएगा. उनके भविष्य के लिए मैं शुभकामनाएं देती हूं. हमारे मौजूदा खिलाड़ियों को विराट, रोहित और अश्विन जैसे खिलाड़ियों की जगह लेनी पड़ेगी. क्योंकि अब वे टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए हैं. 

14 सालों के करियर पर विराट ने लगाया लगाम 

विराट कोहली ने अपने 14 सालों के सुनहरे टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया है. बीते सोमवार (12 मई) को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. जिसके बाद हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, 'जब मैं खेल के इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे उम्मीदों से कहीं अधिक दिया है.'

उन्होंने कहा, 'मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस दौरान खेलते हुए देखा.'

वनडे में जलवा विखरते रहेंगे कोहली 

विराट कोहली ने जरुर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है. मगर वह वनडे फॉर्मेट में जलवा बिखरते रहेंगे. खबर लिखे जाने तक देश के लिए उन्होंने 302 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 290 पारियों में 57.88 की औसत से 15192 रन निकले हैं. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 51 शतक और 74 अर्धशतक दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- 'समय से पहले रिटायरमेंट...', जावेद अख्तर ने विराट से कहा कुछ ऐसा, क्या कोहली मानेंगे उनकी बात?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com