विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2015

प्रदीप कुमार की कलम से : 'मौका... मौका...' का विज्ञापन और टीम इंडिया की मुश्किल...

नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिस तरह भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारी है, ठीक उसी तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमारी टीम वर्ल्ड कप में कभी जीत हासिल नहीं कर सकी है...

यही वजह है कि इन दिनों वर्ल्ड कप के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर एक विज्ञापन खूब धूम मचा रहा है... इस विज्ञापन में एक कमरे में भारतीय टीम वाले रंग की जर्सी पहने कुछ लड़के टीवी पर मैच देख रहे हैं... उसी समय कॉलबेल बजती है, एक लड़का दरवाजा खोलता है, तो सामने दक्षिण अफ्रीकी वेशभूषा में दो लड़के नजर आते हैं, जो पटाखों से भरा डिब्बा भारतीय लड़के को सौंप देते हैं और बोलते हैं, 'मौका... मौका...'

ज़ाहिर है, यह विज्ञापन बताता है कि टीम इंडिया के सामने दक्षिण अफ्रीका को हराने का एक मौका है, लेकिन अहम सवाल यही है कि क्या टीम इंडिया मौके पर चौका लगा पाएगी...

जहां तक इतिहास का सवाल है, टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप के दौरान कभी नहीं हरा सकी है... दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के दौरान अब तक तीन बार टक्कर हुई है और तीनों बार बाज़ी प्रोटियाज़ के नाम रही है... सो, आइए एक नज़र डालते हैं, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों पर...

1. वर्ल्ड कप, 1992 - भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में पहली भिड़ंत एडिलेड में हुई थी... बारिश से प्रभावित रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाए थे... कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए... इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंदें शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया था... 84 रन बनाने वाले पीटर कर्स्टन 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे...

2. वर्ल्ड कप, 1999 - भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के काउंटी मैदान, होव में खेला गया था... भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए... सौरव गांगुली ने 97 रन बनाए... इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 48वें ओवर में छह विकेट पर 254 रन बनाए... 96 रन बनाने वाले जैक कैलिस को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया...

3. वर्ल्ड कप, 2011 - भारत इस साल वर्ल्ड चैम्पियन ज़रूर बना था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को हराने की चुनौती से पार नहीं पा सका था... नागपुर में खेले गए मुकाबले ने भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.4 ओवर में 296 रन बनाए... सचिन तेंदुलकर ने 111 रन बनाए, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 73 रन... इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दो गेंदें बाकी रहते सात विकेट खोकर 300 रन बनाए, और मैच जीत लिया... अफ्रीका की ओर से जैक कैलिस ने 66 और हाशिम आमला ने 61 रन बनाए थे... भारतीय पारी में पांच विकेट चटकाने वाले डेल स्टेन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था...

सो, ऐसे में अब देखना होगा कि मेलबर्न में होने वाले मुकाबले के बाद क्या भारतीयों को पटाखे फोड़ने का मौका मिलेगा...?

देखिए, वह मज़ेदार विज्ञापन, जिसका ज़िक्र हमने ऊपर किया...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015, वर्ल्ड कप 2015, ICCWC2015, India Vs South Africa, Indian Cricket Team, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015