
भारतीय टीम का एसेक्स के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच यहां ड्रॉ समाप्त हुआ. यह मैच आगामी एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ प्रारंभ होने जा रहे पहले टेस्ट के पूर्व टीम इंडिया के लिए कुछ चिंता बढ़ा गया. मैच में बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन व चेतेश्वर पुजारा की दोनों पारियों में नाकामी और गेंदबाजों का कमजोर प्रदर्शन विराट कोहली ब्रिगेड के लिए चिंता का सबब बन रहा है. धवन तो दोनों पारियों में खाता खोले बिना आउट हुए. पहली पारी में वे केवल एक और दूसरी पारी में तीन गेंद खेल पाए. पहले क्रम पर बैटिंग के लिए आने वाले पुजारा ने भी निराश किया.पहली पारी में उन्होंने एक और दूसरी पारी में 23 रन बनाए. टेस्ट के पूर्व बल्लेबाजी के अच्छे अभ्यास का मौका इन दोनों बल्लेबाजों ने गंवा दिया. इसी तरह भारतीय गेंदबाजों ने भी एसेक्स को पहली पारी में 8 विकेट पर 359 रन (पारी घोषित) का सम्मानजनक स्कोर बनाने का मौका दे दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ इन पांच भारतीय खिलाड़ियों का होगा असली 'टेस्ट'
पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम को इस बारे में काफी सोच विचार करना होगा. भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाकर अच्छा बल्लेबाजी अभ्यास किया था, लेकिन वह काउंटी टीम को 94 ओवर में समेटने में असफल रही. एसेक्स ने पहली पारी आठ विकेट पर 359 रन पर घोषित करने से पहले भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए खासा परेशान किया. एसेक्स के लिये पॉल वाल्टर (75), माइकल पेपर (68) और कप्तान टाम वेस्ले (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले ही समाप्त कर दिया गया. भारत ने अंतिम दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 89 रन बनाए थे. कप्तान विराट कोहली ने तेज गर्मी के बावजूद स्पिनरों से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई. कुलदीप यादव ने चार, आर अश्विन ने पांच और रविंद्र जडेजा ने केवल दो ओवर गेंदबाजी की. भारत के लिये अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 19 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट झटके तो वहीं उमेश यादव ने 18 ओवर डालकर चार विकेट अपनी झोली में डाले. मोहम्मद शमी ने 21 ओवर गेंदबाजी की लेकिन वे कोई विकेट नहीं ले सके. शारदुल ठाकुर ने 13 ओवर गेंदबाजी करके एक विकेट प्राप्त किया.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
मैच के तीसरे दिन सुबह एसेक्स ने पांच विकेट पर 237 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीन विकेट गंवाने के बाद पारी घोषित की. भारतीय गेंदबाज उनके सभी बल्लेबाजों को आउट करने में असफल रहे. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया जो मैथ्यू क्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. वह तीन गेंद का सामना कर शून्य पर पेवेलियन लौट गये थे. वह पहली पारी में भी शून्य पर आउट हो गये थे. फिर टीम ने दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गंवाया जिन्होंने 23 रन बनाये. वाल्टर ने उनका विकेट झटका. लोकेश राहुल 36 और अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद रहे. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं