
भारतीय टीम (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेंगलुरु में होने वाले चौथे वनडे में बारिश का खतरा
मौसम विभाग ने जताया बारिश का अनुमान
पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हैं भारतीय टीम
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: इंदौर वनडे में भारत ने ऑस्टेलिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त ली
चौथे वनडे के दौरान अगर बारिश होती है, तो इस मैच को डकवर्थ-लुईस (डीएल) विधि के अनुसार खेला जाएगा. प्रवक्ता ने कहा, "गुरुवार के मौसम के बारे में आकंलना करना जल्दबाजी होगी। मैच कितने समय तक चलेगा यह खेलने की परिस्थितियों पर आधारित है." मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह रोजाना भारी बारिश की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, "बादल छाए रहने के आसार हैं और शनिवार तक भारी बारिश जारी रहने की भी संभावनाएं हैं. किस समय बारिश हो सकती है, यह तो हवाओं के रुख पर आधारित है."
VIDEO: सुनील गावस्कर ने कहा, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप यदव, रन खर्च होने से डरते नहीं
उल्लेखनीय है कि भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. मुर्थनजनेया ने कहा कि दोनों टीमें बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं और आराम कर रही हैं. मंगलवार को दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास के लिए उतरेंगी. हालांकि, कितने समय के लिए टीमें अभ्यास करेंगी, यह मौसम पर आधारित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं