विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2022

T20 सीरीज से पहले कीरोन पोलार्ड की हूंकार, 'IPL Auction खत्म अब वेस्टइंडीज के लिए जी जान लड़ाने का वक्त'

‘‘वह (IPL Auction) संपन्न हो चुकी है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का समय है. जब आईपीएल होगा तो वे उस पर ध्यान देंगे लेकिन हमें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान देना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. ’’

T20 सीरीज से पहले कीरोन पोलार्ड की हूंकार, 'IPL Auction खत्म अब वेस्टइंडीज के लिए जी जान लड़ाने का वक्त'
बुधवार से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है
नई दिल्ली:

भारत और वेस्टइंडीज (INDvsWI) के बीच बुधवार से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. खिलाड़ियों के दिमाग से भी आईपीएल की नीलामी( IPL Auction) का खुमार उतर चुका है. वेस्टइंडीज के कप्तान ने कीरोन पोलार्ड ( kieron pollard) ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) की नीलामी में भले ही मोटी कमाई की हो लेकिन उनकी टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान दे रही है.  उन्होंने कहा कि उनकी टीम भारत से टी20 श्रृंखला जीतना चाहती है. आईपीएल नीलामी में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर अच्छी खासी बोली लगी. कुल 14 कैरेबियाई खिलाड़ियों को चुना गया जबकि पोलार्ड, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने पहले ही ‘रिटेन' कर रखा था.

यह पढ़ें- Ind vs WI T20I: रोहित शर्मा आईपीएल के संदर्भ में साफ कर दी बैटिंग ऑर्डर को लेकर स्थिति

पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वह (IPL Auction) संपन्न हो चुकी है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का समय है. जब आईपीएल होगा तो वे उस पर ध्यान देंगे लेकिन हमें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान देना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. ''

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2022: जो भी हम नीलामी से चाहते थे, वह हमें मिल गया, गदगद जहीर खान ने कहा, video

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को खराब फॉर्म में होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वह वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में सबसे मोटी कीमत पर बिके. पोलार्ड से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी मोटी कमाई को सही ठहराने की कोशिश करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा. जब भी उन्हें अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. ''

आपको बता दें भारत और वेस्टइंडीज  के बीच में तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होंगे. इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी. 

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com