विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

भारत के साथ क्रिकेट को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए : मिसबाह

भारत के साथ क्रिकेट को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए : मिसबाह
मिसबाह उल हक (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते बहाल करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि क्रिकेट मैचों को दोनों पड़ोसी देशों के राजनीतिक रिश्तों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

मिसबाह ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक रिश्तों में उतार-चढ़ाव हमेशा आता रहेगा और क्रिकेट से जुड़े मसले इनसे नहीं जोड़े जाने चाहिए। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि पाकिस्तान और भारत को नियमित तौर पर द्विपक्षीय सीरीज में एक-दूसरे से खेलना चाहिए तथा क्रिकेट को इन दोनों देशों के बीच संपूर्ण राजनीतिक रिश्तों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

इस सीनियर बल्लेबाज ने कहा कि क्रिकेट दोनों देशों के आपसी संबंध सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और दोनों देशों के लोग भी चाहते हैं कि क्रिकेट मैच नियमित तौर पर खेले जाने चाहिए। उन्होंने कहा, मैं इस साल पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट रिश्तों की बहाली का पुरजोर समर्थक हूं। यह दोनों देशों के खेलों और खिलाड़ियों के लिए अच्छा है।

मिसबाह ने हाल में पीटीआई से कहा था कि वह भारत के लिए सीरीज खेलकर अपने करियर का अंत करना चाहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत के खिलाफ इस साल दिसंबर में सीरीज होगी। इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच जिस समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, उसके अनुसार पाकिस्तान को दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में भारत की मेजबानी करनी है, लेकिन अभी भारतीय बोर्ड ने इस सीरीज को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिसबाह उल हक, भारत-पाक क्रिकेट सीरीज़, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, Misbah-ul-Haq, Indo-Pak Cricket Series, Team India, Pakistan Cricket Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com