
फिलेंडर ने मैच की दूसरी पारी में 21 रन देकर छह विकेट लिए (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
492 रनों क विशाल अंतर से हारा ऑस्ट्रेलिया
फिलेंडर ने केवल 21 रन देकर छह विकेट लिए
दूसरी पारी में 119 रन पर ढेर हुई मेहमान टीम
यह भी पढ़ें: SA vs AUS: एल्गर ने लपका टिम पेन का लाजवाब कैच, फैंस बोले, 'कैच ऑफ द सेंचुरी
#ProteaFire #SAvAUS #SunfoilTest pic.twitter.com/RLmaMGk8I2
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 3, 2018
फिलेंडर ने मैच की दूसरी पारी में 21 रन देकर छह विकेट लिए. यह उनका खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. फिलेंडर ने इस मैच में टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह 7वें दक्षिण अफ्रीकी हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दूसरी पारी में इस कदर निराशाजनक प्रदर्शन रहा कि केवल दो खिलाड़ी ही दहाई के आंकड़े को छू सके. जोए बर्न्स ने 42 और पीटर हैंड्सकॉम्ब में 24 रन बनाए.
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 88 रनों के साथ की थी, लेकिन आखिरी दिन मेहमान टीम सिर्फ 16.4 ओवर की खेल सकी. फिलेंडर के अलावा मोर्ने मोर्केल ने अपने विदाई टेस्ट में दो विकेट लिए. केशव महाराज को एक सफलता मिली. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 221 रन ही बना सकी थी. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 344 रनों पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया था. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं