कराची:
पीसीबी कोचिंग समिति ने रविवार को साफ किया कि राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए किसी भी विदेशी के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा था।
पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम, जावेद मियांदाद और वसीम अकरम इस समिति के सदस्य हैं। उन्होंने लाहौर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोचिंग पद के लिये उन्हें कुल 25 आवेदन मिले।
आलम ने कहा, 'हमें मुख्य कोच, क्षेत्ररक्षण कोच और बल्लेबाजी कोच के पद के लिए कुल 25 आवेदन मिले थे। हमने कुछ उम्मीदवारों के नाम छांटे हैं और इनमें से कोई भी विदेशी नहीं है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं