विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2013

खतरे में पड़ सकती है पाक की आईसीसी सदस्यता : पीसीबी

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि यदि इस्लामाबाद हाईकोर्ट पीसीबी के कामकाज को लेकर अपने हाल के फैसले की समीक्षा नहीं करता तो आईसीसी उसकी सदस्यता निलंबित कर सकता है।

इस्लामाबाद में अपनी अपील में पीसीबी ने चिंता जताई है कि अदालत का आदेश राष्ट्रीय टीम की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी को खतरे में डाल सकता है। पीसीबी ने अपनी अपील में कहा, और पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करने के कारण उसकी सदस्यता को निलंबित किया जा सकता है। हाईकोर्ट ने आर्मी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच नदीम सडल की याचिका पर जका अशरफ के पीसीबी अध्यक्ष पद पर चुनाव को अवैध ठहराने के साथ ही कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सेठी को अपने अधिकारों का उपयोग करने से रोक दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, आईसीसी, PCB, Pakistan Cricket Board, ICC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com