विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2013

पीसीबी को उम्मीद, अगस्त में पाक से खेलेगा भारत

पीसीबी को उम्मीद, अगस्त में पाक से खेलेगा भारत
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उम्मीद जताई है कि उसकी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए बीसीसीआई इस साल अगस्त में पाकिस्तान के साथ कम से कम तटस्थ स्थान पर खेलने के लिए तैयार हो जाएगा।

पीसीबी सूत्र ने कहा, भविष्य के दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत को अगस्त में पाकिस्तान का दौरा करना है। हमें उम्मीद है कि भले ही वे सुरक्षा कारणों से यहां का दौरा नहीं करें, लेकिन उन्हें कम से कम तटस्थ स्थान पर खेलना चाहिए, क्योंकि हमें घरेलू शृंखला से हासिल होने वाले राजस्व की सख्त जरूरत है।

उन्होंने बताया कि पूर्व अध्यक्ष एजाज अहमद ने 2011 में जब अपना पद छोड़ा था, तब पीसीबी के खाते में चार अरब 20 करोड़ रुपये थे। सूत्र ने कहा, इस राशि का मुख्य स्रोत आईसीसी विश्वकप के लिए आईसीसी की तरफ से मिली एक करोड़ 50 लाख डॉलर की मुआवजा राशि थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद पीसीबी के खर्चे बढ़ते गए, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीमों के पाकिस्तान दौरे पर नहीं आने के कारण कमाई कम हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट, पीसीबी, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट शृंखला, PCB, Pakistan Cricket, India-Pakistan Cricket Series