विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2013

भारत के साथ इस साल पूरी शृंखला खेलने को आश्वस्त पीसीबी

भारत के साथ इस साल पूरी शृंखला खेलने को आश्वस्त पीसीबी
कराची: पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसे इस साल के आखिर में भारत के साथ पूरी शृंखला खेलने का मौका मिलेगा हालांकि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में टीम भेजने या किसी तटस्थ स्थान पर खेलने से इनकार किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने सोमवार को स्वदेश लौटने के बाद कहा कि अगस्त में प्रस्तावित शृंखला के लिए अभी काफी समय बाकी है।

अशरफ ने कहा, यह मानना गलत है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया है। दिल्ली में कोई फैसला नहीं लिया गया। मैंने कुछ विकल्पों पर बात की और मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीसीसीआई के साथ बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई वन-डे शृंखला बड़ी सफलता है, क्योंकि द्विपक्षीय संबंध बहाल हो गए हैं।

उन्होंने कहा, यह शृंखला दोनों देशों के लिए अहम थी। मैं भविष्य में संबंधों और मैचों को लेकर आशान्वित हूं। अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान की घरेलू शृंखला भारत में कराये जाने का भी एक प्रस्ताव था। उन्होंने कहा, हमने ऐसा प्रस्ताव भी रखा है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि शृंखला को लेकर दोनों देशों की आवाम के उत्साह से साबित होता है कि वे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को किस कदर तरस रहे थे।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई अधिकारियों ने दिल्ली में हुई बैठक में कोई वादा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि बीसीसीआई सुरक्षा कारणों से अपनी टीम पाकिस्तान भेजने को लेकर आशंकित है।

अधिकारी ने कहा, इसके अलावा तटस्थ स्थान पर खेलने की उनकी कोई नीति नहीं है और वे इसमें बदलाव भी नहीं करना चाहते। अशरफ ने यह भी कहा कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना नहीं किया है, लेकिन शृंखला का शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीसीबी, भारत-पाक शृंखला, पाक क्रिेकेट बोर्ड, PCB, India-Pak Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com