विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

पाकिस्‍तान के क्रिकेट के लिए अच्‍छी खबर, अगले माह विश्‍व एकादश की करेगा मेजबानी

पिछले 9 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की मेजबानी से वंचित पाकिस्‍तान के लिए आखिरकार अच्‍छी खबर है.

पाकिस्‍तान के क्रिकेट के लिए अच्‍छी खबर, अगले माह विश्‍व एकादश की करेगा मेजबानी
सुरक्षा कारणों से विदेशी टीमें पाकिस्‍तान का दौरा करने से कतराती रही हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
लाहौर: पिछले 9 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की मेजबानी से वंचित पाकिस्‍तान के लिए आखिरकार अच्‍छी खबर है. पाकिस्तान अगले महीने अपनी धरती पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सूखा खत्म करने के लिए तैयार है. सितंबर में पाकिस्तान टीम विश्‍व एकादश की मेजबानी करेगा. वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा विश्‍व एकादश के साथ टी-20 सीरीज को मंजूरी देने की पुष्टि कर दी है. इसके अलावा श्रीलंका के संयुक्त अरब अमीरात दौरे के दौरान एक टी-20 मैच लाहौर में खेला जा सकता है. इसके बाद नवंबर में वेस्टइंडीज भी पाकिस्तान दौरे पर आ सकती है.

यह सभी जानकारी पीसीबी के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने यहां एक प्रेस वार्ता में दी. मार्च-2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद करीब सभी देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था, जिसके चलते इस बीच पाकिस्तान को अपने सारे घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने पड़े.

यह भी पढ़ें : मियांदाद ने कहा, ICC टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ मैचों का बायकॉट करे पाकिस्‍तान

सेठी ने कहा, "यह बहुत बड़ी बात है. सितंबर, अक्टूबर और नवंबर बड़े महीने हैं. यह बड़ा एजेंडा है और हमें आप लोगों की दुआओं की जरूरत है. हम एकबार फिर अपने दरवाजे अंतर्राष्ट्रीय टीमों के लिए खोलने को तैयार हैं. दुआ कीजिए कि हम अपनी सुरक्षा चाक चौबंद रखें. पंजाब सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है और हम तैयारी में जुट गए हैं."

यह भी पढ़ें : शाहिद अफरीदी ने इस बात के लिए विराट कोहली को दिया धन्‍यवाद

उन्होंने कहा, "मैं अगले 72 घंटों में विश्‍व एकादश के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दूंगा. मेरा पास नाम हैं, लेकिन इस समय मैं इतना ही कह सकता हूं कि क्रिकेट खेलने वाले शीर्ष देशों के शीर्ष खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करेंगे." विश्व एकदाश टीम के कोच एंडी फ्लॉवर के साथ पाकिस्तान का दौरा करेगी और लाहौर आने से पहले दुबई में सात दिनों के शिविर में हिस्सा लेगी. यह टी-20 सीरीज 10 सितंबर से शुरू होगी.

वीडियो: पहले वनडे में शतक जमाकर खुश हैं धवन



अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टीम 26-27 अगस्त को लाहौर का दौरा कर सकती है. विश्व एकादश की टीम का चयन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक फ्लॉवर करेंगे. इन मैचों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होगा. आईसीसी ने इस दौर के लिए अपना समर्थन देने की बात कही है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स महासंघ (एफआईसीए) ने विश्व एकादश के साथ खेलने का फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com