पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान (फाइल फोटो)
कराची:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ब्रिसबेन में बुधवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान वहाब रियाज और यासिर शाह के बीच हुई झड़प को गंभीरता से लिया है. पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने मीडिया से कहा कि वह फुटबाल सत्र के दौरान हुई इस घटना के बारे में सुनकर काफी निराश हुए.
उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि क्या हुआ क्योंकि अभी तक टीम एकजुट और अनुशासित थी. यह अनुशासन नहीं है और हमने टीम प्रबंधन से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है.’ उन्होंने कहा कि रिपोर्ट देखने के बाद अगर जरूरी हुआ तो दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
दोनों खिलाड़ियों की ट्रेनिंग सत्र के दौरान हुई इस घटना की फोटो अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गयी. टीम मैनेजर वसीम बारी ने दोनों खिलाड़ियों को ट्रेनिंग सत्र से बेंच पर बैठने के लिये भेज दिया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि क्या हुआ क्योंकि अभी तक टीम एकजुट और अनुशासित थी. यह अनुशासन नहीं है और हमने टीम प्रबंधन से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है.’ उन्होंने कहा कि रिपोर्ट देखने के बाद अगर जरूरी हुआ तो दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
दोनों खिलाड़ियों की ट्रेनिंग सत्र के दौरान हुई इस घटना की फोटो अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गयी. टीम मैनेजर वसीम बारी ने दोनों खिलाड़ियों को ट्रेनिंग सत्र से बेंच पर बैठने के लिये भेज दिया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, वहाब रियाज, यासिर शाह, पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान, Pakistan Cricket Board, Wahab Riaz, Yasir Shah, PCB Chairman Shaharyar Khan