
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपना दबदबा कायम रखते हुए लखनऊ सुपर जॉयंट्स (PBKS vs LSG) को 37 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स 11 मैचों में 7 जीत, 1 हार से 15 प्वाइंट्स के साथ दूसरी पायदान पर पहुंच गए है, तो लखनऊ सातवें नंबर पर है. बहरहाल, अगर पंजाब ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की, तो उसके पीछे उसके ओपनर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) की तूफानी पारी र ही. प्रभसिमरन ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 48 गेंदों पर 7 छक्कों और 6 चौकों से ऐसे 91 रन बनाए कि लखनऊ इस प्रहार से ही मनोवैज्ञानिक रूप से मानो पस्त हो गया. यह इस बल्लेबाज का लगातार तीसरा अर्द्धशतक रहा और वह ऐसा करने वाले पंजाब के तीसरे ओपनर बन गए. इस कारनामे से पहले क्रिस गेल और केएल राहुल के क्लब में आ गए हैं. हालांकि, केएल राहुल ने यह कारनामा तीन बार किया है. यह प्रभसिमरन के ही ही तेवर थे, जिससे पंजाब ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 236 का विशाल खड़ा किया. चलिए जान लीजिए कि पंजाब के लिए गेल, केएल राहुल ने पहले कब लगातार तीन अर्द्धशतक जड़े
अर्द्धशतक बल्लेबाज
3 क्रिस गेल (2018)
3 केएल राहुल (2018)
3 केएल राहुल (2019)
3 केएल राहुल (2020)
3 प्रभसिमरन सिंह
पंजाब के सबसे सफल बल्लेबाज और...
इस सीजन में प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन में राष्ट्रीय चयन समति को साफ-साफ संदेश भेज दिया है कि विकेटकीपरों की रेस में अब वह भी शामिल हो चले हैं. अभी तक प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और वह रविवार तक मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं. प्रभसिमरन अभी तक 11 मैचों की इतनी ही पारियों में 39.72 के औसत से 437 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 257 का है, तो इस आतिशी बल्लेबाज ने चार अर्द्धशतक बनाए हैं. इनमें से आखिरी मैचों में लगातार तीन पचासे शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं