
PBKS vs CSK: पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के रहते चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल (IPL 2025) में क्या कर रही है, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा. कभी धोनी बैटिंग ऑर्डर में बहुत नीचे आते हैं, तो कभी ऊपर आकर चौंका देते हैं, तो मैनेजमेंट ऐसी गलती कर बैठता है कि आम क्रिकेटप्रेमी भी बोल उठता है-'यह चेन्नई को आखिर हो क्या गया है?' बुधवार को मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) ने उसे 18 रन से हरा दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 219 रन बनाए, तो चेन्नई की टीम इतने ही ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी, लेकिन अगर सुपर किंग्स बड़ी रणनीतिक गलती नहीं करता, तो वह यह मैच जरूर जीत लेता.
PBKS vs CSK: 'अंतर बस इसी बात का है', कप्तान गायकवाड़ ने बताया क्यों लगातार 4 मैच हारा चेन्नई
कॉन्वे को लेकर यह कैसा फैसला
चेन्नई को जब मैच जीतने के लिए आखिरी दो ओवरों में 43 रन की दरकार थी, तब प्रबंधन ने डेवोन कॉन्वे को रिटायर्ड आउट कराने का फैसला किया. तब कॉन्वे 49 गेंदों पर 69 रन बनाकर खेल रहे थे. सवाल है कि इस फैसले का क्या मतलब था? अगर प्रबंधन को लग रहा था कि कॉन्वे धीमा खेल रहे हैं, तो सिर्फ दो ओवर पहल ही क्यों? अगर चेन्नई काफी पहले ही कॉन्वे को बुला लेता, तो कौन जानता था कि सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का मुंह नहीं देखना पड़ता. ऐसे में किसी को भी कॉन्वे को रिटायर्डआउट का फैसला समझ नहीं आया.
कॉन्वे फैसले का आप असर जानिए
अगर कॉन्वे को और पहले बुला लिया जाता, तो जडेजा और पिछले मैच के अर्द्धशतकवीर विजय शंकर को और हाथ दिखाने का मौका मिलता. जडेजा सिर्फ 5 ही गेंद खेल सके, तो विजय शंकर 2 गेंदों पर नाबाद इतने ही रन बना सके. अगर कॉन्वे को और पहले बुला लिया जाता, तो विजय शंकर और जडेजा को ज्यादा गेंद मिलतीं, जो एक गलत फैसले के कारण नहीं ही मिल सकीं. आखिर जड्डू और विजय शंकर का क्या फायदा टीम को हुआ? कुल मिलाकर चेन्नई सुपर किंग्स पर लगातार उंगली उठ रही है कि यह टीम ऐसे कैसे फैसले ले रही है, जो पूरी तरह से समझ से परे है.
नौवें नंबर पर जा पहुंची चेन्नई
पांच मैच खेलकर सिर्फ शुरुआती मुकाबला ही जीतने वाली चेन्नई अब इस स्टेज तक 5 मैच खेलने के बाद नौवें नंबर की टीम है. उससे पीछे सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद ही है. चेन्नई के 5 मैचों में 1 जीत और चार हार से दो ही प्वाइंट्स हैं. और उसका रन औसत माइनस में है. ऐसे में इस बार उसका आगे का सफर कैसा होगा, इसे लेकर फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा चल रही है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं