
Priyansh Arya 39 Ball Century: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य का तहलका देखने को मिला और इस अनकैप्ड बल्लेबाज ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. प्रियांश आर्य ने इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आईपीएल इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था.
Saving this to our 'Special Moments' folder 📂 😌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
A knock of the highest caliber from Priyansh Arya as he scores 1️⃣0️⃣3️⃣(42) 💥
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/BsPfEoKhiB
प्रियांश आर्य, 39 गेंदों पर शतक लगाते ही, आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा उनका 39 गेंदों में शतक, कैप्ड और अनकैप्ड बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है. बता दें, आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने पुणे के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था. इसके बाद लिस्ट में युसुफ पठान है. युसुफ पठान ने 37 गेंदों में शतक जड़ा था.
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास, क्रिस गेल, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका
आईपीएल में सबसे तेज़ शतक (गेंदों के लिहाज से)
- 30 - क्रिस गेल (आरसीबी) बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
- 37 - यूसुफ पठान (आरआर) बनाम एमआई, मुंबई बीएस, 2010
- 38 - डेविड मिलर (KXIP) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013
- 39 - ट्रैविस हेड (SRH) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
- 39 - प्रियांश आर्य (पीबीकेएस) बनाम सीएसके, मुल्लापुर, 2025*
वहीं प्रियांश सातवें अनकैप्ड बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा हो. सबसे पहले यह काम शॉन मार्श ने किया था. उन्होंने लीग के पहले ही सीजन में शतक जड़ा था. जबकि ऐसा करने वाले पहले भारतीय मनीष पांडे हैं.
अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल शतक
- शॉन मार्श, 2008
- मनीष पांडे, 2009
- पॉल वाल्थाटी, 2009
- देवदत्त पडिक्कल , 2021
- रजत पाटीदार, 2022
- यशस्वी जयसवाल, 2022
- प्रभसिमरन सिंह, 2023
- प्रियांश आर्य, 2025
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास, क्रिस गेल, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं