
बिलाल आसिफ (फाइल फोटो)
दुबई:
पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ की जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है। तीन मैच की इस सीरीज के दूसरे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले आसिफ ने तीसरे मैच में पांच विकेट हासिल किए, जिससे पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती।
पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को सौंपी गई मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में इस 30-वर्षीय गेंदबाज के एक्शन की वैधता पर चिंता जताई गई है। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, बिलाल के गेंदबाजी एक्शन पर अब टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिपोर्ट किए जाने वाले संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए आईसीसी की प्रक्रिया के तहत निगरानी रखी जाएगी।
उन्हें अब 14 दिन के अंदर परीक्षण की जरूरत पड़ेगी और जब तक परीक्षण का परिणाम नहीं आता, तब तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं।
पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को सौंपी गई मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में इस 30-वर्षीय गेंदबाज के एक्शन की वैधता पर चिंता जताई गई है। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, बिलाल के गेंदबाजी एक्शन पर अब टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिपोर्ट किए जाने वाले संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए आईसीसी की प्रक्रिया के तहत निगरानी रखी जाएगी।
उन्हें अब 14 दिन के अंदर परीक्षण की जरूरत पड़ेगी और जब तक परीक्षण का परिणाम नहीं आता, तब तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिलाल आसिफ, पाकिस्तान बनाम जिंबाब्वे, क्रिकेट, आईसीसी, Bilal Asif, Pakistan Vs Zimbabwe, Cricket, ICC