विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

'उमरान मलिक से भी तेज गेंद फेकूंगा..', पाकिस्तान के 20 साल के तेज गेंदबाज ने किया दावा

Pakistan's new pace sensation Ihsanullah, पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan Cricket) के नए सनसनी इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने ऐलान किया है कि एक दिन वो उमरान मलिक से भी तेज गेंद फेंककर दिखाएंगे,

'उमरान मलिक से भी तेज गेंद फेकूंगा..', पाकिस्तान के 20 साल के तेज गेंदबाज ने किया दावा
उमरान से भी तेज गेंद करूंगा, पाकिस्तान के 20 साल के गेंदबाज का दावा

पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan Cricket) के नए सनसनी इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने ऐलान किया है कि एक दिन वो उमरान मलिक से भी तेज गेंद फेंककर दिखाएंगे, पाक टीवी के साथ बात करते हुए इहसानुल्लाह  ने यह ऐलान किया है. पाकिस्तान के 20 साल के गेंदबाज ने कहा है कि 'पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन के दौरान मैं उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ डालूंगा ‘इंशा अल्लाह'...' बता दें कि इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग में 150.3 KMPH की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर विश्व क्रिकेट को अपने नाम से अवगत करा दिया था. अब उन्होंने उमरान मलिक द्वारा फेंके गए तेज गेंद वाले रिकॉर्ड को तोड़ने का दावा कर फैन्स के बीच सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं. 

पाकिस्तान सुपर लीग में इहसानुल्लाह ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जेसन रॉय, उमर अकमल, सरफराज अहमद, इफ्तिखार अहमद और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को आउट करने में सफलता हासिल की है. अपनी बात रखते हुए 20 साल के युवा गेंदबाज ने कहा कि, 'मैं उमरान मलिक से ऊपर गेंद करूंगा, मैं यकीनन उसके रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करूंगा. इंशा अल्लाह 160kmph की स्पीड से गेंदबाजी करूंगा.'

इसके अलावा इहसानुल्लाह ने कहा कि पीएसएल के इस सीजन में उनके लिए सबसे बड़ी विकेट जेसन रॉय और बाबर भाई की थी. वहीं, गेंदबाज ने कहा कि फ्यूचर में यदि वो पाकिस्तानी टीम की ओर से खेलते हैं तो वो विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट हासिल करना चाहेंगे. बता दें कि इस बातचीत में इहसानुल्लाह ने खुलासा किया कि उनके आइडियल वकार युनिस हैं. 

बता दें कि भारत के गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik)  ने आईपीएल 2022 में 157 kmph की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर विश्व क्रिकेट के हैरान कर दिया था. उमरान अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com