विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

पूर्व पाकिस्तानी हरफनमौला अजहर काउंटी क्लब सरे से जुड़े

पूर्व पाकिस्तानी हरफनमौला अजहर काउंटी क्लब सरे से जुड़े
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद को बुधवार को इंग्लिश काउंटी क्लब सरे में कोच और खिलाड़ी की दोहरी भूमिका के साथ शामिल किया गया। वह मई के मध्य तक सरे पहुंचेंगे और कोचिंग स्टाफ के साथ काम शुरू करेंगे। इसके अलावा वह आगामी टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

अजहर ने एक बयान में कहा, "सरे में वापस आना काफी अच्छा है। मैं पूरी दुनिया में खेल चुका हूं, लेकिन शुक्रवार की रात किआ ओवल मैदान पर जो माहौल रहता है वह अद्वितीय होता है और मैं यहां वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "एक कोच और खिलाड़ी की दोहरी भूमिका को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।"

सरे के निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने कहा, "हम अजहर को टीम में कोच और खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर काफी खुश हैं। उनका अनुभव और खेल की समझ क्लब के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com