
पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, 11 जनवरी को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बर्थडे था, ऐसे में Shahnawaz Dahani ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और द्रविड़ को लेकर एक खास खुलासा किया, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है. दहानी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि द्रविड़ से उन्हें उनके करियर की सबसे बड़ी सीख मिली है. पाकिस्तानी गेंदबाज ने द्रविड़ के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और उस खास तस्वीर के पीछे की कहानी भी बयां की है.
पाकिस्तानी गेंदबाज ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मैं विश्व कप के दौरान ब्रिस्बेन में कुछ दोस्तों के साथ डिनर कर रहा था, सर राहुल द्रविड़ भी उसी रेस्तरां में आए और उन्होंने मुझे देखा था, अपनी सीट सीट खोजने से पहले वो खुद मेरे पास आए और मुझसे और मेरे दोस्तों से प्यार मिले. हम लोगों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई. जरा कल्पना कीजिए कि प्रतिद्वंद्वी टीम के कोच आपको और आपके दोस्तों को नमस्ते कहने आते हैं. उस दिन मैंने एक सबक सीखा विनम्रता ही सफलता की कुंजी है' शाहनवाज दहानी के द्वारा किया गया यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
himself he came to me & met us all with lot of respect & love, we all got pictures with him. Just Imagine a Coach of a rival team & wall of cricket sir Rahul dravid comes to say hello to you & your friends.
— Shahnawaz Dahani (@ShahnawazDahani) January 11, 2023
That day I learnt a lesson "Humility is key to success" #RahulDravid
शाहनवाज दहानी के करियर की बात की जाए तो इस गेंदबाज ने अबतक पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम 1 विकेट तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में दहानी ने 8 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में ऑवरऑल दहानी के नाम अबतक 54 विकेट दर्ज है. शाहनवाज दहानी भी पाकिस्तानी क्रिकेट के उभरते हुए गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं