विज्ञापन

कूड़े के ढेर में मिली थी बच्ची, इस सुपरस्टार ने दिया पिता का नाम, हॉलीवुड एक्टर को कर चुकी है डेट  

इस सुपरस्टार ने बेटी की चाहत में कूड़े के ढेर में मिली इस बच्ची को मां-बाप का प्यार दिया था.

कूड़े के ढेर में मिली थी बच्ची, इस सुपरस्टार ने दिया पिता का नाम, हॉलीवुड एक्टर को कर चुकी है डेट   
कूड़े के ढेर में मिली बच्ची को इस सुपरस्टार ने दिया अपना नाम
नई दिल्ली:

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में लंबे अरसे से काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर कई हिट फिल्में भी दी हैं. ना सिर्फ हिंदी बल्कि कई भाषाओं की फिल्मों में एक्टर ने काम किया है. प्रोफेशनल लाइफ में मिथुन हिट रहे हैं और पर्सनल लाइफ से भी चर्चा में रहते हैं. मिथुन अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. मिथुन ने योगिता बाली से शादी रचाई और इस शादी से उन्हें महाक्षय, ऊष्मे और नमाशी चक्रवर्ती हुए. एक्टर ने बेटी की चाहत को पूरा करने के लिए बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम दिशानी चक्रवर्ती रखा. दिशानी को उनके पेरेंट्स ने पैदा होने के बाद ही उसे कूड़े के ढेर में छोड़ दिया था और जब यह खबर सुर्खियों में आई तो मिथुन तुरंत कोलकाता पहुंचे और उस बच्ची को मां-बाप का साया दिया.

मिथुन ने बच्ची को दिया आसरा

मिथुन के इस फैसले से उनकी पत्नी योगिता बाली को भी कोई एतराज नहीं था. दिशानी जैसे-जैसे बड़ी होती गई, मिथुन और योगिता की लाडली बनती गई. भारत में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दिशानी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई. दिशानी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्होंने इसके लिए न्यूयॉर्क की फिल्म एकेडमी में एडमिशन लिया. 2017 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म गिफ्ट की और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद दिशानी ने अंडरपास, होली स्मोक, टू फेस्ड और वाय डिड यू डू इट जैसी फिल्में कीं. पिछली बार उन्हें शॉर्ट फिल्म द गेस्ट (2022) में देखा गया था.

इस हॉलीवुड एक्टर को कर चुकी है डेट

इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 90 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर दिशानी के खूबसूरत और शानदार वीडियो हैं.आपको बता दें, दिशानी ने हॉलीवुड एक्टर कोडी सुलेक को भी डेट किया है. फिलहाल वह एक विदेशी लड़के संग चर्चा में हैं. इस विदेशी लड़के का नाम माइल्स मंटजारिस है. दिशानी अकसर अपने इस विदेशी बॉयफ्रेंड संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी रोमांटिक तस्वीरों से भरा हुआ है. 



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com