नई दिल्ली:
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 17 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ को फिलहाल टाल दिया गया है। दोनों देशों की सहमति से ये फ़ैसला लिया गया है। हालांकि इस सीरीज़ को टालने की कोई वजह नहीं बताई गई है।
माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में हिस्सा लेकर पाकिस्तान अपने चैम्पियंस ट्रॉफी की भागीदारी को ख़तरे में डालना नहीं चाहता। पाकिस्तान मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग में आठवें नंबर की टीम है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ जीतने के बाद पाकिस्तान की रैंकिंग आठ हुई है।
अगर जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 2-1 या उससे बड़े अंतर से हरा दिया तो उनकी रैंकिंग 9 हो जाएगी। इसके अलावा 30 सितंबर तक पाकिस्तान का कोई दूसरी सीरीज़ में हिस्सा लेने का कार्यक्रम नहीं है। ऐसे में कोई वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेने पर पाकिस्तानी टीम की 30 सितंबर तक रैंकिंग पर कोई असर नहीं होगा।
2017 की चैम्पियंस ट्राफी में इस साल 30 सिंतबर तक की रैंकिंग में शामिल शीर्ष आठ टीमें ही हिस्सा ले पाएंगी। इसलिए पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे के साथ सीरीज़ खेलकर कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती है। जिम्बाब्वे ने हाल ही पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसके चलते सात साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी।
इसके बदले पाकिस्तान को जिम्बाब्वे का दौरा करना था, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने की डर की वजह से प्रस्तावित सीरीज़ को टाल दिया गया है। वैसे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड जिम्बाब्वे के साथ अगस्त-सितंबर के बाद सीरीज़ खेलने की योजना बनाने पर काम कर रहा है।
माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में हिस्सा लेकर पाकिस्तान अपने चैम्पियंस ट्रॉफी की भागीदारी को ख़तरे में डालना नहीं चाहता। पाकिस्तान मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग में आठवें नंबर की टीम है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ जीतने के बाद पाकिस्तान की रैंकिंग आठ हुई है।
अगर जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 2-1 या उससे बड़े अंतर से हरा दिया तो उनकी रैंकिंग 9 हो जाएगी। इसके अलावा 30 सितंबर तक पाकिस्तान का कोई दूसरी सीरीज़ में हिस्सा लेने का कार्यक्रम नहीं है। ऐसे में कोई वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेने पर पाकिस्तानी टीम की 30 सितंबर तक रैंकिंग पर कोई असर नहीं होगा।
2017 की चैम्पियंस ट्राफी में इस साल 30 सिंतबर तक की रैंकिंग में शामिल शीर्ष आठ टीमें ही हिस्सा ले पाएंगी। इसलिए पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे के साथ सीरीज़ खेलकर कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती है। जिम्बाब्वे ने हाल ही पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसके चलते सात साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी।
इसके बदले पाकिस्तान को जिम्बाब्वे का दौरा करना था, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने की डर की वजह से प्रस्तावित सीरीज़ को टाल दिया गया है। वैसे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड जिम्बाब्वे के साथ अगस्त-सितंबर के बाद सीरीज़ खेलने की योजना बनाने पर काम कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, वनडे सीरीज़, चैम्पियंस ट्रॉफी, क्रिकेट, Pakistan, Zimbabwe, Champions Trophy, Cricket, Oneday Series