नई दिल्ली:
पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया है। चौथी पारी में जीत के लिए 90 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 91 रन बना लिए। मोहम्मद हफीज ने नाबाद 46 रन बनाए जबकि अहमद शहजाद ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया।
गॉले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट के आखिरी दिन श्रीलंका ने 63 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन दिन की पहली ही गेंद पर डी परेरा आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंकाई पारी संभल नहीं सकी। पूरी टीम 206 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लेग ब्रेक गेंदबाज यासिर शाह ने इस पारी में सात विकेट चटकाए।
श्रीलंकाई पारी में दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंकाई पारी में सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। लाहिरू थिरिमाने ने 44 और दिनेश चांदीमल ने 38 रन बनाए। लेकिन वे श्रीलंकाई पारी को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए।
श्रीलंका ने पहली पारी में 300 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने टेस्ट की पहली पारी में 417 रन बनाकर 117 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में असर शाफिक ने 131 और सरफराज अहमद ने 96 रन बनाए थे।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान ने 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जून से कोलंबो में शुरू होगा।
गॉले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट के आखिरी दिन श्रीलंका ने 63 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन दिन की पहली ही गेंद पर डी परेरा आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंकाई पारी संभल नहीं सकी। पूरी टीम 206 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लेग ब्रेक गेंदबाज यासिर शाह ने इस पारी में सात विकेट चटकाए।
श्रीलंकाई पारी में दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंकाई पारी में सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। लाहिरू थिरिमाने ने 44 और दिनेश चांदीमल ने 38 रन बनाए। लेकिन वे श्रीलंकाई पारी को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए।
श्रीलंका ने पहली पारी में 300 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने टेस्ट की पहली पारी में 417 रन बनाकर 117 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में असर शाफिक ने 131 और सरफराज अहमद ने 96 रन बनाए थे।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान ने 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जून से कोलंबो में शुरू होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, टेस्ट क्रिकेट, गॉले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, Cricket, Pakistan Vs Srilanka, Test Cricket, Pakistan Tour Of Srilanka