PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और T20I श्रृंखला के लिए पाक टीम का हुआ ऐलान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ खेले जानें वाले वनडे और T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हो चूका है.

PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और T20I श्रृंखला के लिए पाक टीम का हुआ ऐलान

पाकिस्तान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • PAK vs WI: वनडे और T20 सीरीज के लिए पाक टीम का हुआ ऐलान
  • शोएब मलिक और इमाद वसीम की टीम से हुई छुट्टी
  • हसन अली भी नहीं बचा पाए अपनी जगह
इस्लामाबाद:

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ खेले जानें वाले वनडे और T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हो चूका है. घरेलू दौरे पर दोनों ही प्रारूपों में टीम की अगुवाई 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) करेंगे. इसके अलावा कई अनुभवी खिलाड़ियों की आगामी श्रृंखला से छुट्टी हुई है. इसमें अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) और इमाद वसीम (Imad Wasim) का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को भी आगामी दोनों श्रृंखला से आराम दिया गया है.  

बता दें दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है. श्रृंखला की शुरुआत T20 इंटरनेशनल श्रृंखला से होगी. T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला 13 दिसंबर, दूसरा 14 दिसंबर और तीसरा 16 दिसंबर को खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे. T20 श्रृंखला के समापन के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत होगी. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 18 दिसंबर, दूसरा 20 दिसंबर और तीसरा 22 दिसंबर को खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले भी कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में ही आयोजित होंगे.

Mumbai Test में बारिश का अनुमान, यहां पढ़ें आज कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल


T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इस प्रकार है पाक टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिरी.

युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाते नजर आए शिखर धवन, देखें Video

वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है पाक टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com