विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2021

पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का डबल हेडर मुकाबला जहाँ पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 11 गेंदों पहले 8 विकटों से शिकस्त देते हुए मुकाबले को जीत लिया और सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया| तो वहीँ आज के दूसरे मुकाबले में पाकितान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से बड़ी शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपने लगातार 5 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान अपने नाम किया और अब वो सेमी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ आमने-सामने होंगे| तो आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात शाम 7.30 बजे भारत और नामीबिया के बीच होने वाले मुकाबले में जो दुबई के ही मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

बाबर आजम ने बात करते हुए कहा कि हम एक-दूसरे की काबिलियत को लेकर आश्वस्त हैं| हम एक इकाई के रूप में खेल रहे हैं और इसलिए लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमने पॉवर प्ले में अच्छा नहीं खेला लेकिन अंत अच्छा हुआ। आगे कहा कि हफीज ने अच्छा खेला और मलिक ने भी अपना बेस्ट दिया। उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और अंत तक अच्छा खेला जो जीतका एक अहम सूत्र बना|

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएटजर ने कहा कि मुझे लगा कि हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। विशेष रूप से पॉवर प्ले के दौरान। जब आपको पता चलेगा कि पाकिस्तान के पास बल्लेबाजी विभाग में किस तरह की गुणवत्ता है, तो वे आपको पकड़ लेंगे। सहयोगी देशों के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है। हमने यहाँ से काफी कुछ सीहा है जिसे आगे काम में लाना चाहेंगे| जाते जाते काइल ने ये भी कहा कि अगर आप काफी मेहनत करते हैं तो आप इस तरह की प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं।

शोएब मलिक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जैसा कि हमने पिछले खेलों में देखा था कि अगर हम जल्दी विकेट नहीं खोते हैं तो अंत में अच्छा स्कोर बनाने का मौका है और ड्रेसिंग रूम में यही बात हुई भी थी। यदि आप एक अच्छे ट्रैक पर खेल रहे हैं, तो आप आक्रमण शुरू करने से पहले अपने आपको सेट करने के लिए कुछ गेंदें लेते हैं, लेकिन इन पटरियों पर, आप 6-8 गेंदें ले सकते हैं और परिस्थितियों का आकलन कर सकते हैं और फिर अपने शॉट खेलना शुरू कर सकते हैं। जीत बहुत बड़ी चीज है, आप टूर्नामेंट में गहराई तक जाने के लिए काफी आत्मविश्वास रखते हैं। अपने लिए कहा कि मैं अच्छी फॉर्म में हूं और टीम की हर तरह से मदद करना चाहता हूँ| सेमी पर कहा कि यह एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है जहाँ हम अपन्बा बेस्ट देंगे।

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा शुरू...

अंत में नेट रन रेट करीब 18 रन प्रति ओवर से भी ऊपर का हो गया जिसको पकड़ना स्कॉटलैंड टीम के लिए नामुमकिन सा था| इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ| पहले बल्लेबाजों ने तो फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उनके इस फैसले को सही साबित किया| बहरहाल, अब जो इनका आगे आने वाला मुकाबला है वो इन्हें खिताब के एक और कदम पास ला देगा इसलिए पाकिस्तान अपने इस जीत के मोमेंटम को जारी रखना चाहेगा

अब अगर इस रन चेज़ पर नज़र डालें तो 190 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही जितनी उन्हें इस बड़े रन चेज़ में चाहिए थी| टीम ने पॉवर प्ले का के दौरान 1 विकेट खोकर 24 ही रन बनाए| हालाँकि उनका पहला विकेट 23 के स्कोर पर ही गिर गया था जिसके बाद मध्यक्रम में लगातार छोटे-छोटे अंतराल पर विकेट गिरती चली गई| जो भी बल्लेबाज़ आये उन्होंने शुरुआत में ऐसा इंटेंड ही नहीं दिखाया कि वो बड़े शॉट्स के लिए जा रहे हैं| सभी धीरे-धीरे पारी को सिंगल डबल से आगे बढाने में लगे थे मानो छोटा टोटल चेज़ कर रहे हों|

अब आएगा मज़ा जब न्यूजीलैंड लेगा इंग्लैंड से 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला| वहीँ अब भारत का कल जो मुकाबला नामीबिया से होना है वो महज़ औपचारिकता होगा यानी डेड रबर मुकाबला| पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है जो इस सुपर 12 में बिना हारे सेमी फाइनल में एंट्री करेगी जबकि उनके अलावा बाकी तीनों टीमों को एक-एक हार का स्वाद चखना पड़ा है| एक बड़ी इस जीत मुकाबले बाबर आज़म एंड कम्पनी के हाथ लगी वहीँ स्कॉटलैंड के लिए मुकाबला भारत से मिली करारी हार के बाद यहाँ मानो ऐसा हुआ कि किसी ने ताज़ा ज़ख्म पर नमक लगा दिया हो|

पाकिस्तान की 5 में से 5 जीत वहीँ स्कॉटलैंड की 5 में 5 हार| एक टीम ने इस ग्रुप से सुपर12 में हार का स्वाद नहीं चखा तो दूसरी टीम ने जीत का मज़ा ही नहीं लिया| जी हाँ, 72 रनों की एक बड़ी हार के साथ स्कॉटलैंड का भी सफ़र अब इस टी20 विश्व कप से हुआ समाप्त| अब हमें यहाँ से चार सेमी फाइनलिस्ट मिल गए हैं जिनमें आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वहीँ दूसरे सेमी फाइनल में इंग्लैंड के सामने होगी न्यूजीलैंड की टीम|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ पाकितान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से बड़ी शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपने लगातार 5 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान अपने नाम किया और अब वो सेमी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला खेलेंगी| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

19.5 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

19.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड कर दिया, रन का कोई मौका नहीं बना सके बल्लेबाज़|

19.2 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले एंड डाउन!!! क्रिस ग्रीव्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हारिस रऊफ के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल सीधे ऑफ स्टंप को जा लगी बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर लौटे| 114/6 स्कॉटलैंड| पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 41: WICKET! Chris Greaves b Haris Rauf 4 (12b, 0x4, 0x6). SCO 114/6 (19.2 Ov). Target: 190; RRR: 114

19.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक रोमांचक ओवर की समाप्ति जहाँ शाहीन को विकेट मिलते मिलते रह गई| इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव करते हुए बल्लेबाज़ ने लिया सिंगल| अब 6 गेंदों पर 76 रनों की दरकार|

18.5 ओवर (1 रन) फ्री हिट पर सिंगल ही आया| जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ खेला और सिंगल ही हासिल कर पाए|

18.5 ओवर (1 रन) ओहो!!! कैच तो फील्डर ने पकड़ लिया लेकिन ये किया अम्पायर ने नो बॉल दे दिया!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलने गए| बल्ले के नीचले हिस्से को लगकर गेंद मिड ऑफ पर खड़े फील्डर बाबर अजाम के हाथ में गई| लेकिन बल्लेबाज़ आउट नहीं हुए क्यों कि ये गेंद नो बॉल अम्पायर ने दे दिया| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिए|

18.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

18.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

18.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

18.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ रिची बेरिंगटन ने अपना अर्धशतक पूरा किया| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गई की गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलकर 2 रन ले लिया| पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 41: FIFTY! Richie Berrington completes 51 (34b, 4x4, 1x6). SCO 108/5 (18.0 Ovs). Target: 190; RRR: 41.00

17.5 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 85 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 41: It's a SIX! Richie Berrington hits Hasan Ali. SCO 104/5 (17.4 Ov). Target: 190; RRR: 36.86

17.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई थी गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

17.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद, लेग साइड पर इसे खेला जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

17.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर गई जहाँ से कीपर ने गेंद को पकड़ा| कैच आउट की अपील हुई, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा, रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद कीपर के हाथ में एक टप्पा खाकर गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

16.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसी के बीच 2 रन ले लिया|

16.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! पाकिस्तान का रिव्यु हुआ बेकार!! एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| फुल लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

16.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

16.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लेग साइड की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 41: Richie Berrington hits Haris Rauf for a 4! SCO 93/5 (16.2 Ov). Target: 190; RRR: 26.45

16.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर 2 रन ले लिया|

15.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

15.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर एक टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिला|

क्रिस ग्रीव्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! 14 रन बनाकर लीस्क लौटे पवेलियन, शाहीन अफरीदी को मिली पहली सफलता| यू मिस आई हिट!! लगातार रूम बनाकर मारने को देख रहे थे, इस बार भी वही करने गए, गति से बीट हुए यहाँ पर और गेंद जाकर सीधा मिडिल स्टम्प उड़ा गई और बूम| अफरीदी ने अपने शानदार अंदाज़ में मनाया है जश्न| 87/5 स्कॉटलैंड| पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 41: WICKET! Michael Leask b Shaheen Afridi 14 (14b, 2x4, 0x6). SCO 87/5 (15.4 Ov). Target: 190; RRR: 23.77

15.3 ओवर (1 रन) रूम बनाकर मारने गए, बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद, इस बार उसे फील्ड कर लिया गया, एक ही रन मिला|

15.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 41: Richie Berrington hits Shaheen Afridi for a 4! SCO 86/4 (15.2 Ov). Target: 190; RRR: 22.29

15.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कोई रन नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com