
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज़ अंत तक खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार तक ले जाएगे तभी बाबर ने अपना विकेट गँवा दिया| वहीँ फिर अंत में शोएब मलिक (54) नाबाद ने शानदार अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और आसिफ अली (5) नाबाद के साथ मिलकर बड़े-बड़े शॉट लगाए और अपनी टीम के स्कोर को 189 रनों तक पहुँचाया|
इसके बाद तो ऐसा लगा की अब शायद से पाक टीम की पारी लड़खड़ा जाएगी लेकिन तभी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आये शोएब ने शानदार पारी खेला और वहीँ कप्तान बाबर अजाम (66) ने भी शानदार अर्धशतक लगाया और बड़े-बड़े सिक्स लगाते हुए अपनी टीम के स्कोर को 140 के पार ले गए|
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पाक की सेना ने शुरुआत उसे तरह से नहीं रही जैसी कि पाक टीम के समाली बल्लेबाज़ हर मुकाबले में देते है| पहला झटका पाक टीम को मोहम्मद रिजवान (15) के रूप में लगा| जिसके कुछ देर बाद फखर जमान (8) भी अपने विकेट दे बैठे| हालाँकि उसके बाद तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी मोहम्मद हफीज (31) के साथ बाबर ने मिलकर किया और टीम के स्कोर को 110 के पार ले गए| जबकि इसी बीच हफीज बड़ा हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे|
शानदार बल्लेबाज़ी यहाँ पर पाकितान टीम के द्वारा देखने को मिली| इस अहम मुकाबले में जिस तरह की बल्लेबाज़ी चाहिए थी वैसी ही देखने को मिली| कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!!! बाबर आज़म के द्वारा खेली गई बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकितान ने स्कॉटलैंड के सामने 190 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया|
19.6 ओवर (6 रन) छक्का! इसी के साथ मलिक ने महज़ 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ दिया है| इसी के साथ 26 रनों का बड़ा ओवर हुआ समाप्त| पाकिस्तान 189 के स्कोर पर पहुंचा, अब स्कॉटलैंड के पास 190 रनों का लक्ष्य| कमाल की पॉवर हिटिंग देखने को मिली है|
19.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.5 ओवर (6 रन) एक और छक्का!!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई| काफी बड़ा ओवर आता हुआ यहाँ पर|
19.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बार छोटी गेंद जिसे पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
19.3 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार शॉट गेंद पर छक्के का ही पता लिखा था और बल्लेबाज़ ने उसे उसी पते पर भेज भी दिया है| पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर मार देना ये अलग कला है और उसमें माहिर हैं ये बल्लेबाज़|
19.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल!! सामने की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला|
19.1 ओवर (2 रन) लेग स्पिन!! मिड विकेट की दिशा में खेला, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग, कीपर के पास थ्रो आया लेकिन तबतक बल्लेबाज़ अंदर घुस चुके थे|
18.6 ओवर (6 रन) छक्का! बिगी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सामने की तरफ खेला गया शॉट!! फील्डर का भरसक प्रयास लेकिन बॉल तक नहीं पहुँच पाए| गेंद सीमा रेखा के ठीक पीछे जाकर गिरी| 163/4 पाकिस्तान|
18.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गया शॉट, एक ही रन मिला|
18.4 ओवर (1 रन) इस बार अच्छी यॉर्कर के साथ की है वापसी| कवर्स की दिशा में खेला और सिंगल हासिल किया|
18.3 ओवर (6 रन) छक्का! ऊंची तो ये बहुत गई है, और सिर्फ ऊंची ही नहीं ये दूर भी गई है| पूरे छह रन हासिल हुए| मलिक ऑन फायर| जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट के पार मार दिया|
18.2 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला, गैप से दो रन मिल गए|
18.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ हीव किया, सिंगल ही मिल पायेगा क्योंकि फील्डर वहां पर तैनात हैं|
17.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|
17.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन निकाला|
17.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेलकर 2 रन पूरा किया|
17.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट जॉर्ज मुन्से बोल्ड क्रिस ग्रीव्स| 66 रन बनाकर बाबर लौट गए पवेलियन| बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद| फील्डर उसके नीचे आये और पकड़ा और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| विकेट वाली बॉल थी नहीं ये लेकिन इसपर विकेट मिल गई| बड़ी साइड है इस वजह से विकेट भी मिल गई| ऐसा लगा कि शॉट खेलते समय गेंद बल्ले के उपरी हिस्से पर जाकर लगी थी इस वजह से मिस टाइम भी हुए| 142/4 पाकिस्तान|
17.2 ओवर (2 रन) छोटी गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला, गैप से दो रन हासिल हुआ|
17.1 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को खेला, फील्डर ने उसे फील्ड किया, एक ही रन मिला|
16.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! आगे डाली गई बॉल बल्लेबाज़ के पाले में थी, जिसको लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ पूरे पॉवर के साथ खेला, वहां पर खड़े फील्डर ने अपने ऊपर की ओर उछाल लगाकर गेंद को पकड़ने का प्रयास किया| बॉल हाथ को लगकर गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
16.5 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
16.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
16.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
16.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
15.6 ओवर (1 रन) छोटी गेंद, पुल शॉट लगाया स्कावयर लेग बाउंड्री की तरफ| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
15.5 ओवर (2 रन) छोटी गेंद, बैकफुट का किया इस्तेमाल, क्रीज़ में जाकर मिड विकेट की दिशा में शॉट लगाया और दो रन हासिल किया|
15.4 ओवर (1 रन) कट शॉट लगाया पॉइंट की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
15.3 ओवर (6 रन) शॉट!! सिक्स!! फ्लैट सिक्स!!! बिलकुल सामने की तरफ| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
15.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
15.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ बाबर आज़म का इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया| कप्तानी पारी लगातार खेलते हुए अपनी टीम के लिए| हलके हाथों से गेंद को मोड़ दिया और सिंगल बटोरा|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इसी बीच स्कॉटलैंड के कप्तान ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उन्हें क्रिस ग्रीव्स ने सबसे अधिक 2 विकेट निकालकर दिया| जबकि हमजा ताहिर और सफ्यान शरीफ ने 1-1 विकेट अर्जित कर लिया| अब देखना होगा कि क्या पाकितान टीम इस स्कोर को डिफेंड कर पाएंगी? या फिर स्कॉटलैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल करते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप को अलविदा बोलेंगी?