विज्ञापन
3 years ago
शारजाह:

Pakistan vs New Zealand: जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड के दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर अंतिम चार में पहुंचने के अपने आसारों को और मजबूती प्रदान कर दी. वास्तव में, एक समय न्यूजीलैंड ने मुकाबले में शानदार वापसी की थी, लेकिन आखिरी ओवरों में अनुभवी शोएब मलिक (नाबाद 26 रन, 20 गेंद 2 चौके, 1 छक्का) और खासकर आसिफ अली (नाबाद 27 रन, 12 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) ने उम्दा बल्लेबाजी से कीवियों को मुकाबले से बाहर कर दिया. न्यूजीलैंड के तुलनात्मक रूप से कम स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत में ही कप्तान बाबर आजम  (9) का विकेट जल्द ही गंवा दिया, लेकिन एक छोर पर मोहम्मद रिजवान (33) ने स्कोर को चलायमान रखा, लेकिन उन सहित कुछ विकेट नियमित अंतराल पर गिरने से पाकिस्तान का पेंच एक समय फंसता हुआ दिखायी पड़ा.

फखर जमां (11) और फिर अनुभवी हफीज (11) के आउट होने से बाजी पाकिस्तान के हाथ से निकलती दिख रही थी. जब पाकिस्तान को जीत के लिए 24 गेंदों में 37 रन की जरूरत थी, तब आसिफ अली ने दुनिया को इस बड़े मंच पर अपना परिचय दिया. टिम साऊदी को लगातार दो छक्के जड़कर और यहां से शोएब मलिक ने उनका पूर-पूरा साथ दिया. और इससे पाकिस्तान ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. चार विकेट चटकाने वाले हैरिस रऊफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

SCORE BOARD

इससे पहले उसके बॉलरों ने ठीक भारत के खिलाफ एक दिन पहले खेले गए मैच की तरह बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को सिर्फ 134 रनों पर ही रोक दिया. वास्तव में इस पिच पर ज्यादा रन बनाए जा सकते थे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो सका, तो उसकी वजह रही पाकिस्तान की खासतौर पर स्लॉग ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी, जिसकी अगवुआई की हैरिस रऊफ ने, जिन्होंने चार विकेट लिए. पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का जो न्योता दिया, उसे उसके गेंदबाजी ने एकद सही साबित कर दिखाया. नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए पाक गेंदबाजों ने. विलियमसन ने 25 और कोनवे ने 27 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज स्पिन या हो सीमर, उनके सामने बेबस से दिखे और रन नहीं ही निकाल सके. यही वजह रही कि न्यूजीलैंड कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सका. 

मैच से पहले न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी और मीडियम पेसर लॉकी फर्ग्युसन मांसपेशी खिंचने के कारण इस अहम मुकाबले से बाहर हो गए. ऐसे में उनकी जगह टिम साऊदी को उनकी जगह मिली. बहरहाल, टॉस रूपी सिक्का पाकिस्तान के पक्ष में गया. और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खेली टीम में कोई बदलाव नहीं किया. चलिए दोनों देशों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें: 

पाकिस्तान:  1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां 4. मोहम्मद हफीज  5. शोएब मलिक 6. आसिफ अली 7. इमाद वसीम 8. शादाब खान 9. हसन अली 10. हैरिस रऊफ 11. शाहीन अफरीदी

न्यूजीलैंड: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. मार्टिन गप्टिन 3. टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर) 4. डेवोन कोनवे 5. ग्लेन फिलिप्स 6. जिमी नीशम  7. मिशेल सैंटनर 8. डारेल मिशेल 9. टिम साऊदी 10. ईश सोढ़ी 11. ट्रेंट बोल्ट 

VIDEO:T20 World Cup: पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी

VIDEO:T20 World Cup: पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी

आसिफ का छक्का !
18.3: आसिफ ने छक्का जड़कर तब टीम की जीत को औपचारिकता में बदल दिया, जब उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 9 रन बनाने थे. अगली गेंद पर 2 रन भी आ गए और पाकिस्तान ने मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. 4 विकेट लेने वाले हैरिस रऊफ मैन ऑफ द मैच रहे...
18 गेंदों पर 14 रन: मलिक का धमाल
17.1 पहले सैंटनर ने बहुत ज्यादा जगह दी दी, तो प्वाइंट सो चौका जड़ दिया..और तीसरी पर छक्का...मलिक का जलवा..पाकिस्तान नजदीक पहुंचता हुआ मंजिल के
आसिफ अली का धमाल
16.2 टिम साऊदी की दूसरी ही नहीं, तीसरी गेंद पर भी लगातार दो छक्के...आसिफ अली ने पाकिस्तान को मुकाबले में ला दिया है...यहां से 21 गेदों में 24 रन की दरकार

सोढ़ी का बढ़िया ओवर
15.6:  पाकिस्तान को रनों की बहुत ज्यादा तलाश है..लेकिन सोढ़ी ने ओवर में दिए 7 रन...यहां से मैच रोमांचक होता हुआ..
बोल्ट ने दिया बड़ा झटका
14.5 बोल्ट ने पाकिस्तान को और एक जरूरत के समय झटका दिया है. इमाद वसीम को एलबीडब्ल्यू कर चलता कर दिया..
रिजवान फंस गए जाल में
11.4 सोढ़ी जैसे बॉलर की यह समस्या है..भ्रमित कर देते हैं...पहले छोटी...फिर वाइड...और फिर एकमद सटीक टप्पा और नतीजा रिजवान जैसा सेट बल्लेबाज गैर इरादतन जाल में फंस ही जाता है...33 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए..
कोनवे का सुपर से ऊपर कैच!
10.6 हफीज का सैंटनर को इन साइड आउट शॉट खेलने की कोशिश मिडऑफ के ऊपर से...जगह खाली थी..लेकिन कोनवे ने बायी ओर दौड़कर कूदते हुए एक सुपर से ऊपर कैच लपक लिया...हफीज हक्के-बक्के...11 रन बनाकर आउट

हफीज का अनुभव
9.3 नीशम की गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से यह शॉट इन हालात में कोई अनुभवी बल्लेबाज ही खेल सकता है..मिडऑफ के ऊपर...छक्का...
सोढ़ी ने दिलायी सफलता
8.6 इस ओवर की आखिरी गेंद पर सोढ़ी ने फखर को बैकफुट पर भेजा...टप्पा पड़ने के बाद तेजी से अंदर आयी, तो फखऱ चूक गए..रिव्यू में एलबीडब्ल्यू करार दिए गए...कीवियों की अच्छी वापसी...
फखर जमां खुलते हुए
8.3 सोढ़ी की फ्लाइटेड गेंद..खासी हवा में रही...और घुटना टेककर लांग-ऑन के ऊपर से फखर जमां ने छक्के के लिए भेज दिया...
नीशम का बढ़िया ओवर
7.6 थोड़ा दबाव बढ़ रहा है, तो पाक बल्लेबाज हताश से दिख रहे हैं..लेकिन इसी बीच नीशम का बढ़िया ओवर...3 रन दिए सिर्फ
बाबर का बेहतरीन चौका
4.1 बोल्ट की पहली गेंद थी..और बाबर ने इसे डीप प्वाइंट की  तरफ बड़े ही उम्दा अंदाज में दिशा दे दी...4 रन...बेहतरीन शॉट
रिजवान ने दिया बोल्ट को जोल्ट !
2.1:  थोड़ी छोटी गेंद और रिजवान ने बेहतरीन पुल शॉट खेलते हुए चार रन के लिए बाउंड्री से भेज दिया..अच्छे शॉट हैं रिजवान के पास.. 
आज हैरिस का दिन है
19.6 हैरिस ने आखिरी ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कीवियों को 150 का आंकड़ा छूने से बहुत पहले रोक दिया. इस ओवर  की आखिरी गेंद पर रऊफ ने चौथा विकेट चटकाया..बहुत ही बढ़िया..न्यूजीलैंड 20 में 8 पर 134..बचना मुश्किल होगा...ब्रेक के बाद मिलते हैं
हैरिस का हल्ला बोल
17.3 तीन गेदों के भीतर हैरिस को दो विकेट....फिलिप्स ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन ठीक लांग ऑन के हाथ में..न्यूजीलैंड पस्त, पाकिस्तान मस्त...13 रन बनाए.
कोनवे बने गोन-वे !!
17.1 रऊफ के खिलाफ फ्लिक करने की कोशिश..गेंद हवा में...बाबर दौड़ते हुए आए डीप मिडविकेट से और लपक लिया..कोनवे बन गए गोन-वे...स्लॉग ओवरों में कीवी पिछड़ते हुए....27 रन बनाए.
स्लॉग ओवरों में पाक बॉलर बढ़िया..
16.7 आखिरी गेंद पर फिलिप्स के सीधे बेहतरीन चौके को छोड़कर बेहतरीन ओवर रहा अफरीदी का...प्लान दिख रहा है..सभी बॉलर बढ़िया कर रहे..ओवर में आए 9 रन
बढ़िया कर रहा पाकिस्तान
15.6: हसन अली ने सुधार किया ...ज्यााद गति से नहीं करने की कोशिश..शांत दिखे...लंबाई और दिशा एकदम  सटीक..और रन आए 7..
रऊफ का बढ़िया ओवर
14.6: स्लॉग ओवर चल रहे हैं..हैरिस आए, तो थोड़ी शांति लेकर आए पाकिस्तान के लिए..सिर्फ 5 ही रन तो दिए...न्यूजीलैंड ने इसी ओवर में 100 रन छू लिए..पर यहां से धमाल करना होगा बल्ले से
फ्री-हिट हसन अली
13.6 हसन अली को क्या हो गया है..! ओवर में पांच रन दिए, लेकिन मैच में दूसरी नो-बॉल..वो तो शुक्र करें कि ज्यादा महंगी साबित नहीं हुयी...आखिरी के छह ओवर बचे हैं यहां से ..अभी भी 100 नहीं हुए कीवियों के
शादाब से सारा हिसाब चुकता
12.6 पिछले शादाब के दो ओवर सूखे-सूखे गए थे..लेकेिन लेफ्टी कोनवे ने उनका तीसरा ओवर गीला कर दिया...लगातार 3 चौकों से...12 रन दिए शादाब ने....
शादाब का असर जारी है
10.6 यह शादाब खान का सिर्फ दूसरा ओवर था...पहले आए थे, तो 3 रन दिए..अब आए, तो फिर से 3 रन...बढ़िया है..
हफीज का उ्दा ओवर..उम्दा शुरुआत
9.6 अनुभव में दम होता है..दिखा दिया भले ही 40 से ऊपर के हों, लेकिन गेंदें बोलती हैं...खिंची-खिंची..सही टप्पे पर..1 विकेट ले गए और रन दिए सिर्फ 4...न्यूजीलैंड 10 ओवर बाद 3 पर 60 रन
हफीज आए, विकेट लाए
9.1: मोह्मद हफीज की पहली ही गेंद पर फ्लिक करने की कोशिश की नीशम ने. गेंद हवा में...और अपनी बायी ओर कुछ दौड़कर कैच पकड़ लिया फखर जमां ने...नीशम की बत्ती गुल...1 रन बनाया...
इमाद ने कर दिया काम भाई साहब
8.2 पहली पर छक्का खाए थे वसीम मिशेल के हाथों लांग ऑन के ऊपर से...दोबारा से यही शॉट खेलने की कोशिश. इस बार धरे गए...27 रन बनाए. दूसरा विकेट गया कीवियों का..

इमाद का बहुत बढ़िया ओवर
7.6: यही इस लेफ्टी स्पिनर की क्लास है...गेंद हवा में हिलती है..टप्पा पड़ने के बाद तेजी से अंदर आती है..बल्लेबाज भ्रमित...तब तक ओवर खत्म ..3 रन दिए
गप्टिल तो गए !
5.2 बदलाव के तौर पर आए हैरिस रऊफ...जगह बनाकर गेंद को उड़ाने की कोशिश....गेंद-बल्ले का मिलन नही...गप्टिल चूके..गेंद ने गिल्लियां बिखेरीं...टाटा-बाय-बाय...17 रन बनाए 

हसन की हंसी गायब!
4.5 दो बड़ी गलतियां...पहली बड़ी नो-बॉल..और दूसरी बहुत ज्यादा जगह दे दी शॉट के लिए और. गप्टिल का प्रचंड कट शॉट..गनगनाते हुए चौका...हालांकि फ्री हिट  का फायदा नहीं..लेकिन ओवर में 15 रन..
हसन का स्वागत छक्के से!
4.1 हसन पहला ही ओवर लेकर आए थे अपना...पहली गेंद..और सिर के ऊपर से बहुत ही लंबा टांग दिया है मिशेल ने...छक्का...बेहतरीन...बेहतरीन...
इमाद का बढ़िया ओवर
3.6: सब बढ़िया था, लेकिन आखिरी गेंद छोटी फेंकी और फिर से बैकफुट से कवर से गप्टिल ने जड़ दिया इस बार चौका. ओवर में आए 6 रन
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड:
2.5 इतनी छोटी गेंद भला कौन बख्श देगा..गलती हुई अफरीदी से और मिशेल का बैकफुट से मिडऑन से चौका
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड: इमाद वसीम का ओवर
1.6: आखिरी गेंद पर चौका खा गए और ओवर में आ गए 7 रन
बड़ा झटका तो लगा है न्यजीलैंड को
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड की पारी शुरू
न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर अनुभवी मार्टिन गप्टिल और डारेल मिशेल क्रीज पर हैं...पिच अच्छी दिख रही है. 
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला, टीम में कोई बदलाव नहीं
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड: विलियमसन कर रहे मुकाबले का इंतजार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com