Pakistan vs New Zealand: जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड के दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर अंतिम चार में पहुंचने के अपने आसारों को और मजबूती प्रदान कर दी. वास्तव में, एक समय न्यूजीलैंड ने मुकाबले में शानदार वापसी की थी, लेकिन आखिरी ओवरों में अनुभवी शोएब मलिक (नाबाद 26 रन, 20 गेंद 2 चौके, 1 छक्का) और खासकर आसिफ अली (नाबाद 27 रन, 12 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) ने उम्दा बल्लेबाजी से कीवियों को मुकाबले से बाहर कर दिया. न्यूजीलैंड के तुलनात्मक रूप से कम स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत में ही कप्तान बाबर आजम (9) का विकेट जल्द ही गंवा दिया, लेकिन एक छोर पर मोहम्मद रिजवान (33) ने स्कोर को चलायमान रखा, लेकिन उन सहित कुछ विकेट नियमित अंतराल पर गिरने से पाकिस्तान का पेंच एक समय फंसता हुआ दिखायी पड़ा.
Pakistan's blazing form continues #T20WorldCup | #PAKvNZ | https://t.co/rpw034CkPm pic.twitter.com/hTyRgHezCF
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 26, 2021
फखर जमां (11) और फिर अनुभवी हफीज (11) के आउट होने से बाजी पाकिस्तान के हाथ से निकलती दिख रही थी. जब पाकिस्तान को जीत के लिए 24 गेंदों में 37 रन की जरूरत थी, तब आसिफ अली ने दुनिया को इस बड़े मंच पर अपना परिचय दिया. टिम साऊदी को लगातार दो छक्के जड़कर और यहां से शोएब मलिक ने उनका पूर-पूरा साथ दिया. और इससे पाकिस्तान ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. चार विकेट चटकाने वाले हैरिस रऊफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले उसके बॉलरों ने ठीक भारत के खिलाफ एक दिन पहले खेले गए मैच की तरह बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को सिर्फ 134 रनों पर ही रोक दिया. वास्तव में इस पिच पर ज्यादा रन बनाए जा सकते थे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो सका, तो उसकी वजह रही पाकिस्तान की खासतौर पर स्लॉग ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी, जिसकी अगवुआई की हैरिस रऊफ ने, जिन्होंने चार विकेट लिए. पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का जो न्योता दिया, उसे उसके गेंदबाजी ने एकद सही साबित कर दिखाया. नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए पाक गेंदबाजों ने. विलियमसन ने 25 और कोनवे ने 27 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज स्पिन या हो सीमर, उनके सामने बेबस से दिखे और रन नहीं ही निकाल सके. यही वजह रही कि न्यूजीलैंड कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सका.
मैच से पहले न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी और मीडियम पेसर लॉकी फर्ग्युसन मांसपेशी खिंचने के कारण इस अहम मुकाबले से बाहर हो गए. ऐसे में उनकी जगह टिम साऊदी को उनकी जगह मिली. बहरहाल, टॉस रूपी सिक्का पाकिस्तान के पक्ष में गया. और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खेली टीम में कोई बदलाव नहीं किया. चलिए दोनों देशों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां 4. मोहम्मद हफीज 5. शोएब मलिक 6. आसिफ अली 7. इमाद वसीम 8. शादाब खान 9. हसन अली 10. हैरिस रऊफ 11. शाहीन अफरीदी
न्यूजीलैंड: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. मार्टिन गप्टिन 3. टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर) 4. डेवोन कोनवे 5. ग्लेन फिलिप्स 6. जिमी नीशम 7. मिशेल सैंटनर 8. डारेल मिशेल 9. टिम साऊदी 10. ईश सोढ़ी 11. ट्रेंट बोल्ट
VIDEO:T20 World Cup: पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी
VIDEO:T20 World Cup: पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी
18.3: आसिफ ने छक्का जड़कर तब टीम की जीत को औपचारिकता में बदल दिया, जब उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 9 रन बनाने थे. अगली गेंद पर 2 रन भी आ गए और पाकिस्तान ने मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. 4 विकेट लेने वाले हैरिस रऊफ मैन ऑफ द मैच रहे...
Pakistan's blazing form continues #T20WorldCup | #PAKvNZ | https://t.co/rpw034CkPm pic.twitter.com/hTyRgHezCF
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 26, 2021
17.1 पहले सैंटनर ने बहुत ज्यादा जगह दी दी, तो प्वाइंट सो चौका जड़ दिया..और तीसरी पर छक्का...मलिक का जलवा..पाकिस्तान नजदीक पहुंचता हुआ मंजिल के
16.2 टिम साऊदी की दूसरी ही नहीं, तीसरी गेंद पर भी लगातार दो छक्के...आसिफ अली ने पाकिस्तान को मुकाबले में ला दिया है...यहां से 21 गेदों में 24 रन की दरकार
15.6: पाकिस्तान को रनों की बहुत ज्यादा तलाश है..लेकिन सोढ़ी ने ओवर में दिए 7 रन...यहां से मैच रोमांचक होता हुआ..
14.5 बोल्ट ने पाकिस्तान को और एक जरूरत के समय झटका दिया है. इमाद वसीम को एलबीडब्ल्यू कर चलता कर दिया..
Trent Boult with a vital wicket for New Zealand
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 26, 2021
He whacks Imad Wasim on the foot and he is adjudged lbw.
He walks back to the pavilion for 11. #T20WorldCup | #PAKvNZ | https://t.co/rpw034CkPm pic.twitter.com/WJ3zUIApG8
11.4 सोढ़ी जैसे बॉलर की यह समस्या है..भ्रमित कर देते हैं...पहले छोटी...फिर वाइड...और फिर एकमद सटीक टप्पा और नतीजा रिजवान जैसा सेट बल्लेबाज गैर इरादतन जाल में फंस ही जाता है...33 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए..
10.6 हफीज का सैंटनर को इन साइड आउट शॉट खेलने की कोशिश मिडऑफ के ऊपर से...जगह खाली थी..लेकिन कोनवे ने बायी ओर दौड़कर कूदते हुए एक सुपर से ऊपर कैच लपक लिया...हफीज हक्के-बक्के...11 रन बनाकर आउट
Devon Conway, what have you done!!!
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 26, 2021
He flies in the air to pull off an absolute stunner which brings an end to Hafeez's innings. #T20WorldCup | #PAKvNZ | https://t.co/rpw034CkPm