विज्ञापन
2 years ago

Pakistan vs Netherlands, World Cup 2023: पाकिस्तान ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए नीदरलैंड्स को 81 रन से हरा दिया. विश्व कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ आगाज किया है. नीदरलैंड्स की टीम 41 ओवर में केवल 205 रन ही बना सकी. नीदरलैंड्स की ओर से सबसे ज्यादा रन विक्रमजीत सिंह ने बनाए. विक्रमजीत सिंह ने 52 रन की पारी खेली. वहीं,  पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए तो हसन अली के खाते में 2 विकेट आए. शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मज नवाज और शादाब खान 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 49 ओवर में 286 रन बनाए थे. जिसके बाद नीदरलैंड्स की टीम 41 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रनों की पारी खेली है. वहीं, नीदरलैंड्स की ओर से बास डी लीडे ने 4 विकेट लेने का कमाल किया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.  (SCORECARD)

नीदलैंड्स प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Here are the  ICC World Cup 2023 Match between Pakistan and Netherlands straight from (Rajiv Gandhi International Stadium ) and (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad )  

PAK vs NED ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान 81 रन से जीता
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को 81 रनों से शानदार जीत दिला दी. हारिस रऊफ पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे और 3 विकेट लेने में सफल रहे. हारिस के अलावा हसन अली के खाते में 2 विकेट आए. नीदरलैंड्स की ओर से बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन की पारी खेली, वहीं, विक्रमजीत सिंह ने 52 रन बनाए.
Pakistan vs Netherlands, World Cup 2023: नीदरलैंड्स 205/10
PAK vs NED: पॉल वैन मीकेरेन को आउट कर हारिस रऊफ ने नीदरलैंड्स की पारी 205 रनों पर सिमेट दी है. पाकिस्तान यह मैच 81 रन से जीतने में सफल हो गया है. 
Pakistan vs Netherlands Live Score, नीदरलैंड्स के 200 रन पूरे

नीदरलैंड्स 202/9 (40 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: 9 विकेट गिरे
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड्स के 9 विकेट गिर गए हैं. पाकिस्तान जीत के करीब पहुंच गए हैं. 

Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड्स के 7 विकेट गिरे, बास डी लीडे 67 रन बनाकर लौटे पवेलियन
Pakistan vs Netherlands World cup 2023: शाहीन ने साकिब जुल्फिकार को किया आउट
Pakistan vs Netherlands World cup 2023:

नीदलैंड्स 158/6 (32.1 ओवर)
PAK vs NED Live: बास डी लीडे ने जमाया अर्धशतक
नीदरलैंड्स 133/5 (28 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: रऊफ ने बरपाया कहर, नीदरलैंड्स को छठा झटका
नीदरलैंड्स के पांच विकेट गिर गए हैं. स्कॉट एडवर्ड्स भी वापस पवेलियन लौट गए हैं. 

नीदरलैंड्स 133/5 (26.5 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड्स को लगा चौथा झटका
हारिस रऊफ ने निदामानुरु को आउट कर नीदरलैंड्स को चौथा झटका दिया है. अब यहां से पाकिस्तान ने एक बार फिर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 

नीदरलैंड्स 133/4 (26.2 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड्स का गिरा तीसरा विकेट
विक्रमजीत सिंह अर्धशतक जमाने के बाद आउट हो गए हैं. विक्रमजीत ने शानदार बल्लेबाजी की  और 67 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए. विक्रमजीत सिंह को शादाब खान ने आउट कर पवेलियन भेजा है. 

नीदरलैंड्स 120/3 (23.5 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: कॉलिन एकरमैन और विक्रमजीत सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी
 कॉलिन एकरमैन और विक्रमजीत सिंह मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 53 रन की साझेदारी कर ली है. इस समय नीदरलैंड्स के 100 रन भी पूरे हो गए हैं . एकरमैन और विक्रमजीत ने शानदार बल्लेबाजी कर नीदरलैंड्स के लिए उम्मीद बांध दी है. 

नीदरलैंड्स 104/2 (21 ओवर्स)
PAK vs NED, Cricket WC Live: नीदरलैंड्स की शानदार बल्लेबाजी
PAK vs NED, Cricket WC Live: पाकिस्तान के गेंदबाज विकेट लेने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कॉलिन एकरमैन और विक्रमजीत सिंह डटकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. 

नीदरलैंड्स 88/2 (18.4 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: पाकिस्तान के गेंदबाज विकेट के लिए तरसे
विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे नीदरलैंड्स की पारी को धीरे-धीरे आगे ले जा रहे हैं. दोनों के बीच अबतक तीसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हो गई है. 

नीदरलैंड्स 80/2 (17 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: नीदरलैंड्स को दूसरा झटका
इफ्तिखार अहमद ने कॉलिन एकरमैन  को बोल्ड कर नीदरलैंड्स को दूसरा झटका लगा है. 

नीदरलैंड्स 50/2 (11.2 ओवर)

PAK vs NED, Cricket WC Live: कॉलिन एकरमैन और विक्रमजीत सिंह की संभली हुई बल्लेबाजी

नीदरलैंड्स 47/1 (10.0 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: विक्रमजीत सिंह अभी भी क्रीज पर
कॉलिन एकरमैन और विक्रमजीत सिंह समझबूझ के साथ नीदरलैंड्स की पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. 

नीदरलैंड्स 40/1 (9.0 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: ओ'डॉउड आउट !
नीदरलैंड्स को पहला झटका ओ'डॉउड  के रूप में लगा है. ओ'डॉउड  को हसन अली ने आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई.

नीदरलैंड्स 28/1 (5.5 ओवर)
Pakistan vs Netherlands World cup 2023: ओपनर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉउड क्रीज पर
नीदलैंड्स के ओपनर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉउड क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के सामने शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज की चुनौती है. 

नीदरलैंड्स 11/0 (2.3 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: नीदरलैंड्स की पारी शुरू
PAK vs NED, Cricket WC Live:  नीदरलैंड्स की पारी शुरू हो गई है. शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर करने आए हैं. ओपनर विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड क्रीज पर हैं. 
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड्स को मिला 287 रनों का टारगेट
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान की पूरी पारी 286 रन पर आउट हो गई है. नीदरलैंड के सामने अबतक 287 रनों का लक्ष्य है. पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 68-68 रनों की पारी खेली है. वहीं, गेंदबाज बास डी लीडे 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 
PAK vs NED, Cricket WC Live: पाकिस्तान के 9 विकेट गिर गए हैं. आखिरी जोड़ी रऊफ और शाहीन क्रीज पर मौजूद हैं. 

पाकिस्तान 268/9 (47 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: पाकिस्तान को आठवां झटका
नीदरलैंड्स के गेंदबाजबास डी लीडे ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर धमाकाकर दिया है. अब उन्होंने हसन अली को LBW आउट कर पाकिस्तान को आठवां झटका दिया है. 

पाकिस्तान 252/8 (43.5 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: पाकिस्तान को सातवां झटका
शादाब खान 32 रन बनाकर LBW आउट हुए. उन्हें बास डी लीडे ने आउट कर पवेलियन भेजा है. 
पाकिस्तान 252/7 (43.4 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: नवाज और शादाब खान ने पारी संभाली

नवाज और शादाब खान ने पारी को संभाल लिया है. दोनों ने मिलकर अबतक आपस में 56 रन की साझेदारी कर ली है. 

पाकिस्तान 246/6 (42 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान के 200 रन पूरे
पाकिस्तान के 200 रन पूरे हो गए हैं. क्रीज पर शादाब खान और मोहम्मद नवाज मौजूद हैं. यहां से अभी भी 14 ओवर का खेल शेष है.

पाकिस्तान 201/6 (36.2 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: इफ्तिखार अहमद लौटे पवेलियन
पाकिस्तान को छठा झटका इफ्तिखार अहमद के रूप में लगा है. इफ्तिखार 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 

पाकिस्तान 188/6 (33 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: रिजवान 68 रन बनाकर लौटे पवेलियन
रिजवान 68 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पाकिस्तान को पांचवां झटका रिजवान के रूप में लगा है. अब क्रीज पर इफ्तिखार अहमद मौजूद हैं. 

पाकिस्तान 182/5 (31.3 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: सऊद शकील लौटे पवेलियन, पाकिस्तान को चौथा झटका
 सऊद शकील  68 रन बनाकर आउट हुए हैं. शकील ने 32 गेंद पर अर्धशतक जमाया तो विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. 

पाकिस्तान 158/4 (28.1 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score, रिजवान का भी अर्धशतक
मोहम्मद रिजवान ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रिजवान ने 59 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफलता पाई है. 
Pakistan vs Netherlands Live Score, सऊद शकील और रिजवान के बीच हुई 100 रनों की पार्टनरशिप
Pakistan vs Netherlands Live Score, सऊद शकील और रिजवान ने पाकिस्तानी पारी को संभाल लिया है. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप कर ली है.

पाकिस्तान 141/3 (24.4 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score: सऊद शकील ने जमाया अर्धशतक,
सऊद शकील ने 32 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है. वहीं, रिजवान भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 
पाकिस्तान 133/3 (23.0 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score: पाकिस्तान के 100 रन पूरे
पाकिस्तान के 100 रन पूरे हो गए हैं. रिजवान और सऊद शकील पाकिस्तान की पारी को संभालने में सफल हो गए हैं. अबतक दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हो गई है .

पाकिस्तान 106/3 (21.0 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: नीदरलैंड्स गेंदबाजों का कमाल
पाकिस्तान के 3 विकेट गिर गए हैं. इस समय क्रीज पर रिजवान और सऊद शकील मौजूद हैं. 
PAK vs NED, Cricket WC Live: पाकिस्तान 81/3 (16 ओवर) 
PAK vs NED, Cricket WC Live: पाकिस्तान के 50 रन पूरे
पाकिस्तान के 50 रन पूरे हो गए हैं. नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. इस समय क्रीज पर रिजवान और सऊद शकील मौजूद हैं 

पाकिस्तान 57/3 (11.3 ओवर)
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान को तीसरा झटका
पाकिस्तान को तीसरा झटका इमाम उल हक के तौर पर लगा है. इमाम केवल 15 रन ही बना सके, 

पाकिस्तान 38/3 (9.1 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: बाबर आजम आउट
पाकिस्तान को दूसरा झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा है. बाबर केवल 5 रन ही बना सके. बाबर को कॉलिन एकरमैन, ने आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी गै. 
PAK vs NED, Cricket WC Live: पाकिस्तान 24/1 (6.0 ओवर)
फखर जमां के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक इस समय क्रीज पर हैं और पाकिस्तान की पारी को संभालने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. 
Pakistan vs Netherlands Live Score, फखर जमां आउट
Pakistan vs Netherlands Live Score, पाकिस्तान को फखर जमां के रूप में पहला झटका लगा है. जमां केवल 12 रन बनाकर गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने अपनी ही गेंद पर कैच करके फखर को पवेलियन भेजा है. 

पाकिस्तान 15/1 (3.4 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live: इमाम उल हक और फखर जमां पाकिस्तान की पारी की संभली हुई शुरूआत कर रहे हैं. 

पाकिस्तान 5/0 (1.0 ओवर)
PAK vs NED, Cricket WC Live:  पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. फखर जमां और इमाम उल हक क्रीज पर मौजूद हैं. 
PAK vs NED, Cricket WC Live: नीदरलैंड्स प्लेइंग इलेवन
नीदलैंड्स प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
PAK vs NED, Cricket WC Live: जानें पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
Pakistan vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस
पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 
PAK vs NED, Cricket WC Live: टॉस कुछ ही देर में होने वाला है
PAK vs NED, Cricket WC Live: टॉस में अब ज्यादा देरी नहीं है. कुछ ही देर में टॉस होने वाला है. 
PAK vs NED, Cricket WC Live: घायल नसीम शाह की अनुपस्थिति में, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ अभ्यास मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाजों को नुकसान उठाना पड़ा था. पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान एशिया कप के बाद से संघर्ष कर रहे हैं. आजके मैच में पाकिस्तानी टीम अपने मजबूत खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी और बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. 
Pakistan vs Netherlands Live: बड़ी जीत के साथ हर हाल में जीतना चाहेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस मैच को बड़े अंतर के साथ जीतना चाहेगी. दरअसल, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को कम से कम 7 मैच जीतना बेहद ही जरूरी है. ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को हर हाल में जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करना चाहेगी. नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के बीच कुल 6 मैच हुए हैं जिसमें सभी बार पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है. 
PAK vs NED Live:
नीदरलैंड्स संभावित XI
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बेरेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु/कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीरकेरेन, आर्यन दत्त

पाकिस्तान संभावित XI
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
Pakistan vs Netherlands: पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टीम आमने-सामने
पाकिस्तान की टीम विश्व कप अभियान की शुरूआत नीदरलैंड्स के साथ करने वाली है. पाकिस्तान की टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. इस बार विश्व कप में 10 टीमें शामिल हैं. ऐसे में सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने हैं. ऐसे में पाकिस्तान बड़े अंतर के साथ जीत हासिल करना चाहेगी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com