विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2013

ब्लोएमफोंटेन एकदिवसीय : दक्षिण अफ्रीका 125 रन से जीता

ब्लोएमफोंटेन: पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला के तहत शैवरोले पार्क स्टेडियम में रविवार को हुए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिले 316 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पारी 36.2 ओवरों में 190 रनों पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 125 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नाबाद 105 रन बनाने वाले कोलिन इंग्राम प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

दक्षिण अफ्रीका के 316 रनों के जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत तो ठीक रही लेकिन लगातार अंतराल पर गिरते विकेटों ने पाकिस्तान को कभी संभलने का मौका नहीं दिया। पहले विकेट के लिए मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने 42 रन जोड़े। हफीज 25 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद 52 रनों पर पाकिस्तान को जमशेद के रूप में दूसरा झटका लगा। जमशेद ने 25 रन बनाए।

चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए असद शफीक कुछ खास नहीं कर सके और पांच रन बनाकर चलते बने। जब वह पवेलियन लौटे तो पाकिस्तान का कुल योग 65 रन था। इसके बाद कप्तान मिस्बाह-उल-हक तथा यूनिस खान की चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी भी पाकिस्तान को उबारने में नाकाम साबित हुई। 114 रन के कुल योग पर यूनिस खान के रूप में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा। यूनिस 30 रन बनाकर काएल अबॉट का शिकार बने।

कप्तान मिस्बाह अभी लय में आ ही रहे थे कि 38 के निजी स्कोर पर मैक्लारेन की गेंद पर विकेट के पीछे विकेटकीपर डीविलियर्स के हाथों लपक लिए गए। मिस्बाह ने पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाए।

मिस्बाह के जाने के बाद शोएब मलिक तथा कामरान अकमल की जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अकमल पाकिस्तान के कुल स्कोर (135) में 13 रन और जोड़कर दो रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए।

क्रीज पर आखिरी विशिष्ट बल्लेबाजों शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी की जोड़ी भी कुछ खास नहीं कर सकी तथा मलिक 19 रन बनाकर सोतसोबे की गेंद पर मैक्लारेन के हाथों कैच आउट हुए।

अफरीदी ने 16 गेंदों पर तेज 34 रन बनाते हुए दो चौके और तीन छक्के तो जरूर जड़े लेकिन तब तक खेल पाकिस्तान के हाथ से निकल चुका था। पाकिस्तान के आखिरी विकेट के रूप में अफरीदी का विकेट भी 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिर गया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रॉरी क्लीनवेल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.2 ओवरों में चार विकेट चटकाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। मैक्लारेन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और उन्होंने सात ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कोलिन इंग्राम (नाबाद 105) के शानदार शतक और कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (65) की बेहतरीन पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 315 रन बनाए। इंग्राम ने 104 गेंदों का सामना किया और 10 चौके जड़े।

सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ और हाशिम आमला ने टीम को बढ़िया शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। स्मिथ 30 रन बनाकर सईद अजमल का शिकार बने। अमला के रूप में 83 रनों के कुल योग पर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 43 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 43 रन बनाए।

तीसरे विकेट के लिए इंग्राम और डिविलियर्स ने 120 रनों की शानदार साझेदारी की। इसी बीच डिविलियर्स ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। 203 रनों के कुल योग पर डिविलियर्स 65 रन बनाकर अजमल की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 63 गेंदें खेलते हुए 4 चौके भी जड़े। उनके आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए फाफ ड्यू प्लेसिस ने इंग्राम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाया। 265 रनों के कुल योग पर प्लेसिस 26 रन बनाकर उमर गुल को कैच थमा बैठे।

पारी के अंतिम ओवरों में फरहान बेहार्दीन ने इंग्राम के साथ मिलकर तेजी से बनाए। इंग्राम ने 48वें ओवर में अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया।

बेहार्दीन ने 14 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने अंत के सात ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 65 रन जोड़े और टीम के योग को 315 रनों तक पहुंचाया।

पाकिस्तान की ओर से अजमल ने दो, मोहम्मद हफीज और जुनैद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्लोएमफोंटेन एकदिवसीय, Pakistan, पाकिस्तान, South Africa, लक्ष्य
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com