Pakistan Team Slammed for hosting Private Dinner: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 जून को यूएस के साथ है. उससे पहले ग्रीन टीम के खिलाड़ी एक बड़े विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. बाबर एंड कंपनी की इस कार्य के लिए उनके ही देश के खिलाड़ी घोर निंदा कर रहे हैं. दरअसल, अपने अहम मुकाबलों से पूर्व पाकिस्तान की टीम ने अमेरिका में एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया था. इस डिनर का एक मात्र उद्देश्य फैंस का पाक खिलाड़ियों से रूबरू होना था. मगर फैंस को पाक खिलाड़ियों से मिलने के लिए एक फीस भी रखी गई थी. जिन फैंस को पाक खिलाड़ियों से मिलना था. उन्हें 25 डॉलर (भारतीय रूपये में 2086 रूपये) की रकम अदा करनी पड़ी. यही बात ग्रीन टीम के पूर्व क्रिकेटरों को नागवार गुजर रही है.
पाक दिग्गजों का कहना है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्मिंदा करने वाली बात है. टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने उनकी जमकर आलोचना की है. साझा किए गए वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि प्राइवेट डिनर का विचार किसका था? अगर यह आयोजन किया भी गया तो फैंस से इसके लिए 25 डॉलर मांगने का विचार किसका था? इसका मतलब है कि हमारे खिलाड़ियों से मिलने की कीमत महज 25 डॉलर है. यह बेहद शर्मनाक है.
Let's Save The Star & Be Stars
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) June 4, 2024
Unofficial Private Dinner During WC24#T20WorldCup pic.twitter.com/BXEgPyA2p2
पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम आधिकारिक डिनर करती है. मगर ये तो निजी डिनर था. ऐसे कौन करता है. सुरक्षा के लिहाज से ये सही नहीं है. अगर उन्हें कुछ हो जाता तो. यह वाक्या खिलाड़ियों के फोकस और उनकी मंशा पर सवाल खड़ा करते हैं.
यह भी पढ़ें- कोहली का T20 World Cup में 'विराट रूप', इसलिए दहशत में है आयरलैंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं