विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

पाकिस्तान सुपर लीग : दोहा नहीं अब दुबई और शारजाह में होंगे मैच

पाकिस्तान सुपर लीग : दोहा नहीं अब दुबई और शारजाह में होंगे मैच
पाकिस्तान सुपर लीग की पिछले हफ्ते जोर-शोर से लॉन्चिंग हुई थी
कराची: पाकिस्तान ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने दो बार स्थगित की गई ट्वेंटी-20 लीग का आयोजन कतर की राजधानी दोहा के बजाय संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह और दुबई में कराने का फैसला किया है। उसने हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 4 से 24 फरवरी, 2016 के बीच दुबई और शारजाह में आयोजित की जाएगी।

पीसीबी ने विज्ञप्ति में कहा, पीएसएल में कुल 24 मैच होंगे, जो 21 दिन के अंदर खेले जाएंगे। जानकारों का मानना है कि कि दोहा में सुविधाओं की कमी के कारण इसके बजाय यूएई में इस टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान सुपर लीग, पीसीबी, क्रिकेट, दुबई, शारजाह, दोहा, Pakistan Super League, PCB, Cricket, Dubai, Sharjah, Doha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com