फाइल फोटो : मैच प्रैक्टिस करती पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
नई दिल्ली:
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम नंबर आठ पर पहुंच गई है। श्रीलंका से सीरीज़ 3-2 से जीतने के बाद टीम की रैंकिंग में ये उछाल आया है। अज़हर अली की टीम के 90 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो वेस्टइंडीज़ से दो अंक ऊपर है। वहीं नंबर 7 पर बांग्लादेश की टीम 96 अंक के साथ क़ब्ज़ा जमाए हुए है।
सीरीज़ हारने के बाद श्रीलंकाई टीम के अंक ज़रूर कटे हैं लेकिन वो पांचवें स्थान पर रहने में सफल रही है। रैंकिंग में टॉप तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 के लिए क्वालिफ़ाई करने के लिए पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज़ में होड़ लगी है। दोनों के बीच फ़ासला तो 2 अंकों का है लेकिन विंडीज़ बोर्ड कई देशों के बोर्ड के साथ वनडे सीरीज़ आयोजित करने के लिए कोशिश कर रही है।
दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ज़िंबाब्वे के साथ सीरीज़ को टालकर ख़ुद मुसीबत खड़ी कर ली है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए टीमों के लिए 30 सितंबर का कट ऑफ़ डेट रखा है। 2017 में 'मिनी वर्ल्ड कप' कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी इंग्लैंड कर रही है।
सीरीज़ हारने के बाद श्रीलंकाई टीम के अंक ज़रूर कटे हैं लेकिन वो पांचवें स्थान पर रहने में सफल रही है। रैंकिंग में टॉप तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 के लिए क्वालिफ़ाई करने के लिए पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज़ में होड़ लगी है। दोनों के बीच फ़ासला तो 2 अंकों का है लेकिन विंडीज़ बोर्ड कई देशों के बोर्ड के साथ वनडे सीरीज़ आयोजित करने के लिए कोशिश कर रही है।
दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ज़िंबाब्वे के साथ सीरीज़ को टालकर ख़ुद मुसीबत खड़ी कर ली है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए टीमों के लिए 30 सितंबर का कट ऑफ़ डेट रखा है। 2017 में 'मिनी वर्ल्ड कप' कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी इंग्लैंड कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, आईसीसी रैंकिंग, वनडे रैंकिंग, आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग, पाकिस्तान टीम, श्रीलंका, Pakistan Cricket Team, ICC Ranking, ODI Ranking, ICC One Day Team Ranking