विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2013

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से टी-20 शृंखला बराबर की

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से टी-20 शृंखला बराबर की
केपटाउन:

मोहम्मद हफीज और उमर अकमल के लगातार छक्कों के बाद शाहिद अफरीदी की गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह दो मैचों की ट्वेंटी-20 शृंखला 1-1 से बराबर रही।

हफीज ने 41 गेंद में तीन छक्के जमाकर 63 रन बनाए और अकमल ने चार छक्कों की मदद से 38 गेंद में 64 रन की पारी खेली, जिससे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिन के अंदर उनके चार 20 ओवर के मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर था, इनमें से दो संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले तीन मैच जीते थे।

अफरीदी ने 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिससे मेजबान टीम चार विकेट पर 170 रन ही बना सकी। जेपी डुमिनी (नाबाद 47) और डेविड मिलर (नाबाद 22) ने 28 गेंद में 53 रन की नाबाद साझेदारी की, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। अंतिम ओवर में 17 रन की दरकार थी और इसमें टीम 10 रन ही बना सकी, जिसमें अंतिम गेंद पर चौका शामिल था। पाकिस्तानी कप्तान हफीज मोहम्मद मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com