विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

डोप टेस्ट में फेल रहने पर पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह पर अस्थायी प्रतिबंध

डोप टेस्ट में फेल रहने पर पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह पर अस्थायी प्रतिबंध
स्पिनर यासिर शाह (फाइल फोटो)
दुबई: आईसीसी ने पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहने के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह को आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के तहत डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।'

यासिर का 13 नवंबर को प्रतियोगिता के दौरान नमूने लेकर परीक्षण किया गया था। उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ क्लोरटालिडोन पाया गया जो कि वाडा की प्रतिबंधित सूची के तत्वों में सेक्शन पांच में शामिल है। जिस दिन परीक्षण किया गया पाकिस्तान ने उस दिन अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था।

आईसीसी ने कहा, 'आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुरूप अनुशासनात्मक प्रक्रिया का परिणाम लंबित रहने तक यासिर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।' अब इस मसले से संहिता की प्रक्रिया के अनुसार निबटा जाएगा और तब तक आईसीसी इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यासिर शाह, आईसीसी, एंटी-डोपिंग संहिता, पाकिस्तान क्रिकेट, पीसीबी, Yasir Shah, ICC, Anti-doping Code
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com