पाकिस्तान टीम की फाइल फोटो
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर अपनी टीम 2023 World Cup के लिए भारत भेजने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा का कि हमारा मानना है कि खेल से जुड़े अतंरराष्ट्रीय आयोजनों में अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को आड़े नहीं आना चाहिए. भारत में 5 अक्टूबर से World Cup का आयोजन होना है. PCB ने टीम को भारत भेजने की बात अपनी सरकार के ऊपर डाल दी थी. और अब इस पर पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक रूप से मुहर लगा दी है.