
मैच रैफरियों की एलीट पैनल के सदस्य क्रिस ब्रॉड ने पाकिस्तान टीम पर यह जुर्माना लगाया (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गई पाकिस्तानी टीम
सरफराज को देना पड़ा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
बाकी खिलाड़ियों को 10 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ा
पाकिस्तान टीम ने इस मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में स्थान बनाया था. पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को 236 रन के स्कोर पर समेट दिया और फिर 44.5 ओवर्स में सात विकेट पर 237 रन बनाते हुए मैच तीन विकेट से जीत लिया. टीम की इस जीत में कप्तान सरफराज अहमद ने अहम योगदान देते हुए 79 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली. मोहम्मद आमिर ने भी नाबाद 28 रन की पारी खेलते हुए आठवें विकेट के लिए सरफराज के साथ अविजित 75 रन की साझेदारी निभाई. (भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं