अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा गेंदबाजी से प्रतिबंधित किए गए पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल अब अपना एक्शन सुधारने में जुट गए हैं।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार अजमल ने इसके लिए सबसे पहले पाकिस्तान की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता से दूरी बनाई है। वह अब लाहौर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाजी एक्शन के सुधार पर काम करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक प्रवक्ता के अनुसार, "अजमल पर घरेलू प्रतियोगिताओं में खेलने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन वह एक्शन में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। सकलेन मुश्ताक इसमें उनकी मदद करेंगे। मुश्ताक संभवत: 22 सितंबर से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़ेंगे।"
इससे पहले फैसलाबाद वूल्भ्स ने 20 सदस्यीय टीम में अजमल को शामिल किया था। पीसीबी ने हालांकि इसके बाद फैसलाबाद टीम को अपने निर्णय पर दोबारा विचार करने को कहा। साथ ही बोर्ड ने अजमल को सोमवार को एनसीए में र्पिोट करने को भी कहा।
साथी ही पीसीबी ने पांच सदस्यीय समिति बनाने का भी फैसला किया है जो अजमल की गेंदबाजी एक्शन के सुधार में मदद करेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले पीसीबी ने अजमल पर हुए फैसले को आईसीसी में चुनौती देने का विचार किया था। बाद में हालांकि बोर्ड ने अपने कदम को पीछे लिया।
आईसीसी ने स्वतंत्र इकाई से अजमल के एक्शन की जांच कराई थी, जिसमें पाया गया कि उनकी सभी गेंदें अवैध हैं। इसके बाद उन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं