
अहमद शहजाद क्रिकेट से ज्यादा विवादों को लेकर अधिक चर्चा में रहे हैं. हाल ही में उनकी चर्चा डोमेस्टिक नेशनल वनडे कप में अंपायरों के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगने को लेकर रही. इससे पहले उन्हें 2016 में ही भारत में हुए वर्ल्ड टी-20 के बाद अनुशासनहीनता के आधार पर पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया था. अब एक बार फिर शहजाद मीडिया की सुर्खियों में हैं.

शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से खेले 11 टेस्ट मैचों में 43.05 के औसत से 861 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट 176 रन रहा है, वहीं उन्होंने 75 वनडे में 2510 रन और 44 टी-20 में 1049 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तब से मौके का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने विराट, रूट और विलियम्सन से तुलना तो कर ली, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि यह तीनों उनकी तरह विवादित नहीं हैं और तीनों की उपलब्धियों के आगे वह कहीं नहीं ठहरते...
पाकिस्तान पैशन के स्पोर्ट्स एडिटर साज सादिक ने शहजाद के साथ चर्चा को लेकर ट्वीट किया, 'अहमद शहजाद ने कहा, 'यदि आप मेरी तुलना में विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट को देखेंगे, तो आप यह पाएंगे कि उनको मेरी तुलना में काफी अधिक सपोर्ट मिला है.'
Ahmed Shehzad "If you look at Virat Kohli, Kane Williamson & Joe Root, you will see that unlike me, they all got a lot of support" #Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) 19 December 2016
शहजाद को लेकर सादिक के इस ट्वीट के बाद तो न केवल पाकिस्तानी बल्कि भारतीय फैन्स ने भी शहजाद को आड़े हाथों लेते हुए, ट्वीट पर ट्वीट कर डाले और उन्हें अलग-अलग नसीहत भी दे डाली...
आमिर मुश्ताक ने लिखा, 'इसे नवाज शरीफ की जगह पीएम बना दो...'
@Saj_PakPassion PrimeMinister bana du esy NS ki place pe. Yeah moon or masoor ki daal.
— Aamir Mushtaq (@AMushtaqQA) 19 December 2016
अन्य फैन ने लिखा, 'जहां आप स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाते, वहीं वह कर लेते हैं और वह सभी फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं..'
@Saj_PakPassion and unlike you they are able to rotate the strike and consistently get big runs in all formats.
— adam (@adam220202) 19 December 2016
अब्दुल्ला राणा ने कहा, 'शहजाद को इन तीनों से तुलना करते हुए शर्म भी नहीं आई...
@Saj_PakPassion @adeelsaya Shehzad is shameless comparing himself to the other three! Games he did play speaks volumes of his incompetence
— Abdullah Rana (@abdullah_rana) 19 December 2016
एक ने कहा शहजाद क्या चाहते हैं कि उनके स्कोर में पहले से ही कुछ रन जोड़ दिए जाएं...
@Saj_PakPassion wah how much support he want? shud he b given some extra score to start with
— Fazal ur Rehman (@fazi_rb) 19 December 2016
मिर्जा ने कहा, यह तीनों रन बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं न कि आपकी तरह यह कहते हैं कि किसी घरेलू टीम के खिलाफ 50 रन बनाना भी 100 के बराबर होता है.
@Saj_PakPassion because unlike you, they all focus on making runs and dont say that a 50 vs domestic side is equal to a hundred
— м. (@musab_mirza) 19 December 2016
एक अन्य फैन ने लिखा, 'तकनीक है नहीं, स्ट्राइक रेट है नहीं. डॉट बॉल मास्टर हैं. और बातें कोहली, रूट वाली हैं.'
@Saj_PakPassion technique hai nai. SR hai nai. Dot ball master hain. Aur baatein Kohli, Root wali
— Umer Chhotani (@umerchhotani) 19 December 2016
अहमद शहजाद ने सितंबर, 2015 में शादी की थी और परंपरा के विपरीत उनकी पत्नी सना अहमद और उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर फोटो शेयर की थीं. इन तस्वीरों में सना और शहजाद एक साथ नजर आ रहे हैं. शादी के बाद तभी पहली बार दोनों की साथ में तस्वीरें सामने आईं थीं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं