विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने विराट कोहली, जो रूट का नाम लेकर रोया रोना, खूब उड़ा मजाक...

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने विराट कोहली, जो रूट का नाम लेकर रोया रोना, खूब उड़ा मजाक...
विराट कोहली का बल्ला जहां लगातार बोल रहा है, वहीं अहमद शहजाद विवादों में व्यस्त हैं...
नई दिल्ली: हाल ही में विवादों की वजह से चर्चा में रहे और टीम से बाहर चल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahemed Shehzad) ने पाकिस्तान के ही एक पत्रकार को अटपटा बयान दिया है. यह वही अहमद शहजाद हैं जिनके लुक की चर्चा समय-समय पर भारतीय मीडिया में होती रही है और इसका कारण रहा है उनका टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह नजर आना, लेकिन अब उन्होंने अपने मौकों, सुविधाओं और सपोर्ट की तुलना विराट से करके आफत मोल ले ली है. इसके लिए उन्होंने केवल विराट ही नहीं बल्कि साल 2016 में टेस्ट मैचों में रनों का अंबार लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) का भी सहारा लिया है, लेकिन भारतीय फैन तो छोड़िए पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने ही उन्हें निशाने पर ले लिया... नीचे पढ़िए फैन्स ने शहजाद से क्या कहा...

अहमद शहजाद क्रिकेट से ज्यादा विवादों को लेकर अधिक चर्चा में रहे हैं. हाल ही में उनकी चर्चा डोमेस्टिक नेशनल वनडे कप में अंपायरों के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगने को लेकर रही. इससे पहले उन्हें 2016 में ही भारत में हुए वर्ल्ड टी-20 के बाद अनुशासनहीनता के आधार पर पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया था. अब एक बार फिर शहजाद मीडिया की सुर्खियों में हैं.
 
ahmed shehzad
अहमद शहजाद ने क्रिकेट में ध्यान केंद्रित करने का हवाला देते हुए 23 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी..

शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से खेले 11 टेस्ट मैचों में 43.05 के औसत से 861 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट 176 रन रहा है, वहीं उन्होंने 75 वनडे में 2510 रन और 44 टी-20 में 1049 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तब से मौके का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने विराट, रूट और विलियम्सन से तुलना तो कर ली, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि यह तीनों उनकी तरह विवादित नहीं हैं और तीनों की उपलब्धियों के आगे वह कहीं नहीं ठहरते...

पाकिस्तान पैशन के स्पोर्ट्स एडिटर साज सादिक ने शहजाद के साथ चर्चा को लेकर ट्वीट किया, 'अहमद शहजाद ने कहा, 'यदि आप मेरी तुलना में विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट को देखेंगे, तो आप यह पाएंगे कि उनको मेरी तुलना में काफी अधिक सपोर्ट मिला है.'
शहजाद को लेकर सादिक के इस ट्वीट के बाद तो न केवल पाकिस्तानी बल्कि भारतीय फैन्स ने भी शहजाद को आड़े हाथों लेते हुए, ट्वीट पर ट्वीट कर डाले और उन्हें अलग-अलग नसीहत भी दे डाली...

आमिर मुश्ताक ने लिखा, 'इसे नवाज शरीफ की जगह पीएम बना दो...'
अन्य फैन ने लिखा, 'जहां आप स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाते, वहीं वह कर लेते हैं और वह सभी फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं..'

अब्दुल्ला राणा ने कहा, 'शहजाद को इन तीनों से तुलना करते हुए शर्म भी नहीं आई...
एक ने कहा शहजाद क्या चाहते हैं कि उनके स्कोर में पहले से ही कुछ रन जोड़ दिए जाएं...
मिर्जा ने कहा, यह तीनों रन बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं न कि आपकी तरह यह कहते हैं कि किसी घरेलू टीम के खिलाफ 50 रन बनाना भी 100 के बराबर होता है.
एक अन्य फैन ने लिखा, 'तकनीक है नहीं, स्ट्राइक रेट है नहीं. डॉट बॉल मास्टर हैं. और बातें कोहली, रूट वाली हैं.'
 
अहमद शहजाद ने सितंबर, 2015 में शादी की थी और परंपरा के विपरीत उनकी पत्नी सना अहमद और उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर फोटो शेयर की थीं. इन तस्वीरों में सना और शहजाद एक साथ नजर आ रहे हैं. शादी के बाद तभी पहली बार दोनों की साथ में तस्वीरें सामने आईं थीं...
 
sana ahmed wife
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शहजाद का निकाह पिछले साल लाहौर में सना अहमद से हुआ था. इसमें शाहिद आफरीदी सहित कई बड़े क्रिकेटर और सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, अहमद शहजाद, पाकिस्तान क्रिकेट, जो रूट, Virat Kohli, Ahmed Shehzad, Joe Root, Kane Williamson, Pakistan Cricket, India-Pakistan Cricket, Pakistan Cricketer