कप्तान बदलने के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेट में हुआ फिर से बड़ा फेरबदल, पूर्व दिग्गजों की हुई गेंदबाजी कोच के तौर पर एंट्री

Pakistan Cricket: पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistani Cricket) में बदलाव का दौर है. कप्तानी पद से बाबर आजम (Babar Azam)  के हटने के बाद शान मसूद (Shan Masood) को टेस्ट टीम का कप्तान तो वहीं शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)  को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था.

कप्तान बदलने के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेट में हुआ फिर से बड़ा फेरबदल, पूर्व दिग्गजों की हुई गेंदबाजी कोच के तौर पर एंट्री

Saeed Ajmal और उमर गुल की पाकिस्तान क्रिकेट की एंट्री

Pakistan Cricket: वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistani Cricket) में बदलाव का दौर है. कप्तानी पद से बाबर आजम (Babar Azam)  के हटने के बाद शान मसूद (Shan Masood) को टेस्ट टीम का कप्तान तो वहीं शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था. इसके अलावा पीसीबी (PCB) ने पहले ही मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक और मुख्य कोच तथा तेज गेंदबाज वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया था. अब गेंदबाजी कोच में भी बदलाव देखने को मिला है. दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने पिछले सप्ताह ही गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि फील्डिंग कोच को भी बदल दिया गया था.

अब पाकिस्तानी बोर्ड ने गेंदबाजी कोच के तौर पर  उमर गुल और सईद अजमल (Umar Gul and Saeed Ajmal) को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम का क्रमश: तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उमर इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं जबकि अजमल पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ यह भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि उमर और अजमल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच होने वाली टेस्ट श्रृंखला तथा इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल 12 से 21 जनवरी के बीच होने वाली टी20 सीरीज (T20I Series) के दौरान यह भूमिका निभाएंगे. उमर, अजमल और हफीज की नियुक्ति का मतलब है कि मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न सहित विदेशी कोच अब राष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं करेंगे.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है. तेज गेंदबाज नसीम शाह अब तक कंधे की चोट से नहीं उबर पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम की अगुआई शान मसूद करेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीम इस प्रकार है:
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी