विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2015

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा रद्द

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा रद्द
पीसीबी कार्यालय
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के क्रिकेट बोर्डो ने जिम्बाब्वे में दोनों देशों के बीच होने वाली श्रृंखला रद्द कर दी है। पाकिस्तान अगस्त में जिम्बाब्वे का महीने भर लंबा दौरा करने वाला था।

इसके साथ ही पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला भी रद्द हो गई।

वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार, त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी मंजूरी भी दे दी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि दौरा रद्द करने का कराण सार्वजनिक नहीं किया है।

कहा जा रहा है कि निर्णय दोनों बोर्डो ने सर्वसम्मति से लिया और अब यह श्रृंखला भविष्य में आगे कभी इसी वर्ष खेली जाएगी।

पीसीबी के इस निर्णय के पीछे चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान द्वारा श्रृंखला के दौरान अपनी रैंकिंग गंवाने की आशंका को बताया जा रहा है।

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में पाकिस्तान 90 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है। वेस्टइंडीज 88 अंकों के साथ उनसे एक स्थान नीचे नौवें पायदान पर है।

हाल ही में घरेलू श्रृंखलाओं में पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद बांग्लादेश टीम रैंकिंग में सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान टीम, जिम्बाब्वे दौरा, पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, Pakistan Tour, Zimbabwe Tour, Pakitan Versus Zimbabwe